News Room Post

Uttar Pradesh: यूपी में हुनर हाट गीत-संगीत से रहेगा गुलजार, दिखेगी मिशन शक्ति की झलक

yogi2

लखनऊ। कला, संस्कृति, संगीत और विरासत… बेहतरीन कारीगरों और शिल्पकारों के हुनर से सजी हुनर हाट लखनऊ वासियों संग दूसरे प्रदेशों के कलाप्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करने को तैयार है। नवाबों की नगरी लखनऊ में ‘वोकल फॉर लोकल’ की थीम पर आयोजित होने वाले ‘हुनर हाट’ में 75 जिलों के बेहतरीन कारीगर और शिल्पकार अपने हुनर से सभी का दिल जीतने को तैयार है। बदलते उत्तर प्रदेश की झलक लिए इस हुनर हाट में 500 से अधिक कारीगर और शिल्पकार हिस्सा ले रहे हैं।

प्रदेश के कारीगरों और शिल्पकारों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अवध शिल्पग्राम में आज से शुरू हो रहे हुनर हाट में घरेलू उत्पादों के साथ ही विभिन्न जनपदों के विशेष उत्पाद सभी को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। विभिन्न जनपदों के विशेष पांरपरिक परिधान और सजावटी सामानों की खरीदारी लोग यहां पर कर सकेंगे। इसके साथ ही यूपी की संस्कृ्ति और विरासत को समेटे यहां बनाए गए सेल्फी कार्नर भी सभी को आकर्षित करेंगे।

राज्य ललित कला अकादमी की ओर से यूपी दिवस के अवसर पर हुनर हाट में तीन दिवसीय पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। मिशन शक्ति के तहत लगने वाली चित्रकला प्रदर्शनी में महिला सशक्तिकरण की झलक कलाप्रेमियों को देखने को मिलेगी। प्रदर्शनी के तहत महिला चित्रकारों द्वारा सृजित 45 पेंटिंग का प्रदर्शन किया जाएगा। अकादमी के सचिव यशवंत सिंह राठौर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वृहद मिशन शक्ति अभियान ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने संग उनके कदमों को विकास पथ पर बढ़ाया है। ऐसे में प्रदेश के इस वृहद अभियान की झलक हुनर हाट में भी लोगों को देखने को मिलेगी। महिला चित्रकारों द्वारा तैयार पेंटिंग की ये प्रदर्शनी मिशन शक्ति मुहिम को बढ़ावा देगी।

हुनर हाट की शाम गीत-संगीत से सजी नजर आएगी। लोक कलाकारों के साथ देश के जाने माने गायक अपने सुरों से सभी को कायल करेंगे। कैलाश खेर, विनोद राठौड़ समेत अन्यस कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगे।

Exit mobile version