News Room Post

UP: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 15, 19, 26 और 29 अप्रैल को होगी वोटिंग

Panchayat Chunav UP

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है। राज्य चुनाव आयोग ने इसको लेकर 26 मार्च को एक प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि, उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव 4 चरणों में होगा। जिसमें पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल को होगा, तो वहीं दूसरे चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा। बता दें कि वहीं तीसरे चरण के लिए वोटिंग 26 अप्रैल तथा चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा। वहीं इन चार चरणों के अलावा मतगणना 2 मई को होगी। गौरतलब है कि, पंचायत चुनाव में आरक्षण और आरक्षित एवं अनारक्षित सीटों के आवंटन की अंतिम सूची का प्रकाशन शुरू हो गया है। गुरुवार को तमाम छोटे जिलों में जहां आरक्षण को लेकर आपत्तियां कम थी वहां आरक्षित-अनारक्षित सीटों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। वहीं जिन जगहों पर अधिक आपत्तियां हैं, वहां सूची को अंतिम रूप दिए जाने का कार्य देर शाम तक जारी था।

शुक्रवार को जिन जिलों की आरक्षण सूची जारी नहीं हुई, उनमें अंतिम सूची प्रकाशित की जाएंगी और कल ही सभी 75 जिलों का पूरा ब्यौरा जिलाधिकारियों की ओर से पंचायती राज विभाग को ऑनलाइन भेज भी दिया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले फरवरी में, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग से इस साल 30 अप्रैल तक पंचायत चुनाव संपन्न कराने को कहा था, क्योंकि उसने मई 2021 तक ग्रामीण निकाय चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग के अंडरटेकिंग को खारिज कर दिया था। हाईकोर्ट ने कहा था कि संविधान के अनुसार, पंचायत चुनाव 13 जनवरी, 2021 को या उससे पहले हो जाना चाहिए था। पिछले साल 25 दिसंबर को पंचायतों के पांच साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को पंचायतों का कामकाज संभालने को कहा था।

Exit mobile version