News Room Post

Uttar Pradesh: फिरोजाबाद में वायरल-डेंगू का कहर, 10 दिन में 40 बच्चों की मौत, अस्पताल का दौरा करेंगे CM योगी

cm yogi

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद में वायरल फीवर और डेंगू कहर देखने को मिल रहा है। यहां बीते 10 दिनों में 40 बच्चे काल के गाल में समा गए। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज फिरोजाबाद के दौरे पर रहेंगे। यहां सीएम योगी मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों (बच्चों) के परिजनों से मुलाकात करेंगे जिसके बाद वो यहां से मथुरा के लिए निकलेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, दोपहर 12 बजे सीएम योगी लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग से निकलेंगे जिसके बाद वो हेलीकॉप्टर से 1 बजकर 10 मिनट पर फिरोजाबाद पहुंचेंगे। सीएम यहां से मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों (बच्चों) के परिजनों से मुलाकात करेंगे साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण भी करेंगे। सीएम योगी मेडिकल कॉलेज में करीब 15 मिनट तक रह सकते हैं।

सैकड़ों बच्चे प्रभावित

फिरोजाबाद में ज्यादातर इलाके वायरल बुखार, डेंगू और मलेरिया की चपेट में आ गए हैं। सैकड़ों की संख्या में बच्चे इसकी चपेट में आ रहें हैं। बच्चों के वार्ड फुल होने के बाद अब कोविड-19 के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भी इन पीड़ित बच्चों को रखा जा रहा है। वायरल बुखार, डेंगू और मलेरिया की चपेट में आए इन बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। बीते दिन रविवार को 6 नई मौतें हुई वहीं शनिवार को भी 6 बच्चों ने इसके कारण जान गवां दी थी।

Exit mobile version