News Room Post

CM त्रिवेंद्र सिंह रावत की तबीयत हुई खराब, टेस्ट के लिए दिल्ली AIIMS में भर्ती, कुछ दिन पहले हुए थे कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुखयमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की तबियत खराब हो गई है। बता दें कि कुछ दिन पहले रावत कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। ऐसे में सोमवार को उन्हें टेस्ट के लिए सरकारी दून अस्पताल से दिल्ली के एम्स भेजा गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने सीएम रावत के स्वास्थ्य को लेकर बताया कि, “मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्वास्थ्य अब ठीक है। रात में उनका बुखार कम हुआ था। फिजिशियन डॉ. एनएस बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्रीजी का स्वास्थ्य सामान्य है पर उनके फेफड़े में हल्का संक्रमण है।” वहीं रावत के एम्स जाने को लेकर अधिकारी ने कहा कि दिल्ली के डॉक्टरों की सलाह पर सीएम त्रिवेंद्र रावत को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ले जाया जा रहा है। उन्हें हल्का बुखार आने के बाद रविवार देर शाम जांच के लिए दून अस्पताल लाया गया था।

अधिकारी ने बताया कि, बुखार की जांच के बाद उन्हें चिकित्सकों ने भर्ती कर लिया था। गौरतलब है कि इससे पहले, मुख्यमंत्री रावत 18 दिसंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। जिसके बाद वे पृथकवास में चले गए। रावत के अलावा, उनकी पत्नी और पुत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। बता दें कि 18 दिसंबर को कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए जाने के बाद से ही सीएम रावतअपने आवास पर ही सारा काम संभाल रहे थे। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी हिस्सा लिया था।

वहीं कोरोना संक्रमित होने के बाद रावत ने ट्वीट करके कहा था कि, आज मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और symptoms भी नहीं हैं।अतः डॉक्टर्स की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहूँगा। मेरा सभी से अनुरोध है, कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।

Exit mobile version