News Room Post

Uttarakhand: धामी कैबिनेट ने जनहित में लिए कई अहम फैसले, सरकारी भर्ती में युवाओं को मिला 1 साल का और मौका, जाने डिटेल में

Pushkar Singh Dhami

नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को राज्य की जनता के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। अपने नए फैसलों में सीएम धामी ने युवाओं, जल विद्युत परियोजना, कोविड प्रभावों और परिवहन विभाग संबंधी मुद्दों पर अहम फैसले लिए। मीडिया सेंटर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इन फैसलों को लेकर जानकारी दी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कैबिनेट में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों को बताते हुए कहा कि, उत्तराखंड सरकार की राज्य कैबिनेट ने 11 में से 9 प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगाई है।

इन फैसलों पर लगी मुहर

मालूम हो कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की जनता से कहा था कि, मैं यहां की समस्याओं को भलीभांति जानता हूं, समस्याओं के समाधान के लिए लोगों के बीच जाऊंगा, लोगों से बात करुंगा और समस्याओं का निदान करुंगा। वहीं उन्होंने युवाओं के रोजगार को लेकर कहा कि, हमारे यहां जो पोस्ट खाली हैं, उसे हम भरेंगे और नौजवानों को रोजगार से जोड़ने का काम करेंगे। इसके अलावा धामी ने पर्यटन को को लेकर कहा कि, पर्यटन को खोलना और चारधाम यात्रा चलाना प्रदेश के लिए नितांत जरूरी है, इससे लोगों का रोजगार और आस्था जुड़ी है।

Exit mobile version