News Room Post

President Of India Controversy: ‘भारतवासियों के लिए गौरव का क्षण’, CM धामी ने जी-20 समिट में ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ पर कही ये बात

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है। उसके लिए अब कम वक्त शेष रह गया हैं। बता दें कि जी-20 समिट की अध्यक्षता इस बार भारत कर रहा है। जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली में तैयारियां तेज कर दी गई है। लेकिन जी-20 की बैठक से पहले इस वक्त देश में इंडिया बनाम भारत शब्द पर राजनीति जंग छिड़ गई है। दरअसल जी-20 समिट से पहले 9 सितंबर को होने वाले सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों को राष्ट्रपति भवन की तरफ से भेजे गए डिनर इनविटेशन में लिखे गए एक शब्द को लेकर विपक्षी दलों ने आपत्ति जताई है। इस निमंत्रण पत्र में ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा हुआ है जिस पर अब भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। विपक्षी दल इंडिया के जगह भारत शब्द इस्तेमाल करने पर निशाना साध रही है। वहीं भाजपा के कई नेता इसका खुलकर सपोर्ट कर रहे है। इसी बीच अब इंडिया बनाम भारत विवाद पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रतिक्रिया सामने आई है।

सीएम धामी ने कहा, G20 समिट के रात्रिभोज पर आयोजित होने वाले निमंत्रण पत्र पर ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा जाना हम सब भारतवासियों के लिए गौरव का क्षण है। पीएम मोदी का गुलामी की मानसिकता से बाहर निकालने के लिए श्रेष्ठ कदम है और हम बचपन से ही भारत माता की जय का नारा लगाकर बड़े हुए है। हमने बचपन से सीखा है हमारे संस्कारों, मन और रग-रग में भारत बसा हुआ, इसलिए विपक्ष के पास कोई मद्दा नहीं है इसलिए इस प्रकार के मुद्दों को बेवजह उठा रहे है। पीएम मोदी देश के लिए काम कर रहे हैं वो इसका विरोध कर रहे हैं।

इसके अलावा सीएम पुष्कर धामी ने ट्वीट कर लिखा, ”गुलामी की मानसिकता पर एक और गहरी चोट..G20 समिट के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले रात्रि भोज के निमंत्रण पत्र पर “The President of Bharat” लिखा जाना प्रत्येक देशवासी के लिए गौरव का क्षण है।”

Exit mobile version