News Room Post

Uttarakhand: कोरोना की चपेट में आए CM तीरथ सिंह रावत, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

Tirath Singh

नई दिल्ली। उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat) कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं। उन्होंने आगे लिखा, मैं सभी के कुशल स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

CM तीरथ सिंह रावत का अजीबोगरीब बयान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat) ने रविवार को एक और विवादित टिप्पणी की। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कुछ ऐसा कह दिया कि वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। दरअसल उन्होंने कहा कि अमेरिका ने 200 साल तक भारत को गुलाम बनाकर रखा। उन्होंने उत्तराखंड के रामनगर में एक कार्यक्रम के दौरान कोरोना महामारी को लेकर चर्चा की।

इससे पहले रामनगर पहुंचे सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक और ऐसा बयान दिया जिससे विवाद खड़ा हो सकता है। उन्होंने कहा कि हर घर में पर यूनिट 5 किलो राशन दिया गया।10 थे तो 50 किलो, 20 थे तो क्विंटल राशन दिया। फिर भी जलन होने लगी कि 2 वालों को 10 किलो और 20 वालों को क्विंटल मिला। इसमें जलन कैसी? जब समय था तो आपने 2 ही पैदा किए 20 क्यों नहीं पैदा किए।

गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत महिलाओं की फटी जींस पर बोलकर विवादों में रह चुके हैं।

Exit mobile version