News Room Post

Uttarakhand: NTPC द्वारा दी गई 10 एम्बुलेंसों का CM त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया लोकार्पण, उपचार में मिलेगी मदद

Uttarakhand CM Ambulance

नई दिल्ली। मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एन0टी0पी0सी0) द्वारा दी गई 10 एम्बुलेंसों का लोकार्पण किया। इन एम्बुलेंसों का लोकार्पण मुख्यमंत्री आवास में किया गया। मुख्यमंत्री रावत ने राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए सभी एम्बुलेंस पर्वतीय जनपदों के दूरदराज क्षेत्रों में तैनात किये जायें। जिससे आम जनता को फौरन राहत मिल सके। सीएम रावत ने कहा कि पर्वतीय जनपदों में इन एंबुलेंसों को तैनात करने से आम जनमानस को बीमारी के दौरान उपचार कराने में सहायता होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के विरूद्ध राज्य सरकार की लडाई में केन्द्र सरकार के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख उपकमों द्वारा भी निरन्तर सहयोग किया जा रहा है।

वहीं राज्य में कोविड-19 महामारी पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर उत्तराखण्ड सरकार की तरफ से कई कारगर कदम उठाये गए हैं। जिसका परिणाम भी सामने दिखाई दे रहा है। बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना पर कंट्रोल करने की स्थिति को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कुछ दिन पहले राज्य सरकार की तारीफ भी की है।

सूबे में कोरोना के हालात की बात करें तो कोविड-19 प्रभावित मरीजों की रिकवरी रेट में तेजी से सुधार आया है, लेकिन अभी भी इस संक्रमण पर पूर्ण नियंत्रण राज्य सरकार के लिए अत्यधिक सतर्कता का विषय बना हुआ है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस महामारी के दौर में केन्द्र सरकार के अन्तर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एन0टी0पी0सी0) द्वारा उत्तराखण्ड को 10 एम्बुलेंस तथा 10 हजार पी0पी0ई0 किट उपलब्ध कराने के लिये आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version