News Room Post

Uttarakhand: प्रथम विश्व युद्ध से लेकर अब तक शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को सम्मान पत्र देगी उत्तराखंड सरकार

Uttarakhand Ganesh Joshi

नई दिल्ली। उत्तराखंड सरकार ने प्रथम विश्व युद्ध से लेकर अबतक राज्य के शहीद हुए सैनिकों को सम्मान देने के लिए उनके परिवार को सम्मान पत्र जारी करेगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए जा चुके हैं। बता दें कि 30 मार्च को कई ट्वीट में उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि, “आज सैनिक कल्याण के अधिकारियों संग विभाग की समीक्षा बैठक की। उत्तराखण्ड के पंचम धाम के रुप में सैन्यधाम की स्थापना का निर्णय लिया जा चुका है तथा अब मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी के निर्देशों पर सरकार द्वारा निर्णय लिया जा रहा है कि प्रथम विश्व युद्ध से लेकर अब तक जितने भी उत्तराखण्ड केसैनिक शहीद हुए है उनके घर जाकर एक सम्मान पत्र सम्बन्धित परिवार को दिया जायेगा और उनके घर से मिटटी लेकर सैन्यधाम में लेकर आयेंगे। अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि दस दिनों के भीतर इसका रोडमैप तैयार करें। इसकी शुरुआत चमोली के सवाड़ तथा पिथौरागढ़ के धारचूला से होगी।”

उन्होंने बताया कि, “अधिकारियों को विभिन्न जनपदों में सैनिक विश्राम गृह की वस्तुस्थिति का विवरण प्राप्त करते हुए निर्देश दिये कि जहॉ पर सैनिकों को अधिक आना-जाना रहता है उन क्षेत्रों में नये सैनिक विश्राम गृह तथा पुराने व जर्जर हो चुके सैनिक विश्राम गृहों की मरम्मत करने हेतु प्रस्ताव तैयार करें।”

गणेश जोशी ने अपने एक और ट्वीट में लिखा है कि, “सेना की भर्ती की तैयारी करने वाले बच्चों को गढवाल मण्डल में उपनल के स्वामित्व वाली भूमि पर ही प्रशिक्षण हेतु इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने व कुमाऊॅं में एैसे बच्चों के प्रशिक्षण तथा विश्राम स्थल हेतु भूमि के चयन के लिए अधिकारियों को सम्बन्धित विभागों से पैरवी करने के निर्देश दिये।”

Exit mobile version