News Room Post

Uttarakhand: उत्तरकाशी के मांडो गांव में बादल ने मचाई तबाही, गई तीन की जान, चार लोग लापता

uttrakhand

नई दिल्ली। जहां एक ओर पहाड़ी राज्यों में हो रही लगातार बारिश के बाद से ही नदियों ने रौद्र रूप ले लिया है। तो वहीं दूसरी ओर बीते दिन रविवार को देर रात उत्तरकाशी के मांडो गांव में बादल फटने की घटना देखने को मिली। इस घटना में तीन लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है जबकि चार लोगों के लापता होने की जानकारी मिल रही है। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बादल फटने से हुई इस घटना के कारण मांडो गांव के साथ ही निराकोट, कंकराड़ी और पनवाड़ी के गांव में भी लोगों के घरों में पानी जा भरा है।

फिलहाल SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है। टीम ने कई लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल इलाज के लिए भी पहुंचा दिया है। बताया जा रहा है बादल फटने के कारण ध्वस्त हुए मकानों के मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

वहीं इस घटना को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धानी ने ट्वीट कर कहा, “रविवार शाम उत्तरकाशी जनपद के ग्राम कंकराड़ी, मांडों में अतिवृष्टि/बादल फटने की दुःखद घटना हुई है। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुँच गयी है। डीएम को राहत और बचाव कार्य शीर्ष प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से प्रभावितों की कुशलता की कामना करता हूँ।”

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जानकारी देते हुए उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि रविवार देर रात उत्तरकाशी जिले के गंगोरी रोड पर मांडव गांव में बादल फटने से घरों में मलबा घुस गया। इस घटना में एक ही परिवार की माधुरी देवी (36), ऋतु देवी (32) और उसकी 3 साल की बेटी तृष्वी की जान चली गई। तीनों के शवों को बरामद कर लिया गया है।

 

Exit mobile version