News Room Post

UP: योगी सरकार का फैसला अब बिना आधार कार्ड के लगेगी प्रदेश में कोरोना वैक्सीन, बदले नियम

Uttar Pradesh: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Govt) ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल अब यूपी में वैक्सीन लगवाने के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीं है। राज्य सरकार ने इसको लेकर नियम बदल दिए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले योगी सरकार ने आधार कार्ड वालों को ही टीके लगाने का निर्देश दिया था।

corona vaccine

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है। हालांकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 18,125 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 26,712 डिस्चार्ज हुए हैं, पिछले 24 घंटे में 329 लोगों की मौत दर्ज की गई। वहीं सूबे में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य भर में टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है। इस बीच कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Govt) ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल अब यूपी में वैक्सीन लगवाने के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीं है। राज्य सरकार ने इसको लेकर नियम बदल दिए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले योगी सरकार ने आधार कार्ड वालों को ही टीके लगाने का निर्देश दिया था।

यूपी सरकार की तरफ से कहा गया है कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में निवास कर रहे 18-44 वर्ष आयु वर्ग के समस्त लोगों का टीकाकरण किया जा सकता है और इसके लिए स्थाई निवासी होने या आधार कार्ड की वाध्यता नहीं है।

उत्तर प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को इन नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है और राज्य में रह रहे सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का निर्देश दिया गया है।

Exit mobile version