News Room Post

Puri To Howrah Vande Bharat Express: आज से पुरी-हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी, टाइमिंग और ठहराव यहां जानिए

vande bharat express

नई दिल्ली/भुवनेश्वर। पीएम नरेंद्र मोदी आज वर्चुअली ओडिशा और बंगाल के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। बंगाल के लिए ये दूसरी वंदे भारत और ओडिशा की ऐसी पहली ट्रेन होने जा रही है। ओडिशा के धार्मिक शहर पुरी और पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच ये वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी। ट्रेन गुरुवार के अलावा हर दिन चलेगी। इसमें 16 कोच होंगे। पुरी से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस खुर्दा, भुवनेश्वर, कटक, बालासोर, भद्रक और खड़गपुर में भी रुकेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस हफ्ते में 6 दिन सुबह 6.10 पर हावड़ा से चलकर दोपहर 12.35 पर पुरी पहुंचेगी। वहीं, पुरी से दोपहर 1.50 बजे चलकर वंदे भारत एक्सप्रेस रात 8.30 बजे हावड़ा आएगी।

पुरी का रेलवे स्टेशन इस तरह से भव्य बनाया जाएगा।

ओडिशा में रेलवे की करीब 8000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी पीएम मोदी करने वाले हैं। इन परियोजनाओं में कटक और पुरी रेलवे स्टेशन को नए स्वरूप में बनाया जाना भी है। पुरी रेलवे स्टेशन को प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के गोपुरम की तरह बनाया जाएगा। यहां इससे यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी। फिलहाल पुरी रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग व्यवस्था अस्तव्यस्त रहती है। इसे भी स्टेशन के नए स्वरूप के दौरान ठीक किया जाना है। इससे पुरी आने वाले श्रद्धालुओं को आसानी से आवागमन करने का मौका मिलेगा।

नए लुक में कटक रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट जैसा दिखने में होगा।

कटक रेलवे स्टेशन को भी नए स्वरूप में बनाया जाना है। इसका शिलान्यास भी पीएम मोदी आज कर रहे हैं। कटक रेलवे स्टेशन नए स्वरूप में किसी एयरपोर्ट जैसा दिखेगा। यहां बड़े लाउंज होंगे। साथ ही यात्री सुविधाओं में काफी बढ़ोतरी होगी। विश्वस्तर के रेलवे स्टेशन का रूप कटक को मिलने जा रहा है। ओडिशा में रेलवे नेटवर्क को उन्नत बनाने के लिए काम लगातार जारी है। यहां राजधानी भुवनेश्वर समेत अन्य महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प भी किया जा रहा है। राज्य की नवीन पटनायक सरकार भी इस काम में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है।

Exit mobile version