News Room Post

Viral Video: तकनीकी खराबी के चलते मालगाड़ी के इंजन से खींची गई वंदे भारत एक्सप्रेस, वीडियो वायरल होते ही रेलवे ने दिया स्पष्टीकरण, जानिए क्या थी वजह?

नई दिल्ली। नई दिल्ली से बनारस जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस आज सुबह तकनीकी खराबी के कारण इटावा के भरथना रेलवे स्टेशन के पास रुक गई। ट्रेन के इंजन में आई इस तकनीकी समस्या से यात्रियों में बेचैनी और हंगामा शुरू हो गया। मौके पर पहुंची तकनीकी टीम ने इंजन को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन असफल रही। इसके बाद रेलवे प्रशासन ने तत्काल व्यवस्था करते हुए वंदे भारत ट्रेन को एक मालगाड़ी के इंजन से खींचकर भरथना रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया। इस दौरान यात्रियों में असंतोष और नाराजगी देखने को मिली, जिसके चलते उन्होंने स्टेशन पर हंगामा किया।

यात्रियों को शताब्दी और अयोध्या वंदे भारत से भेजा गया

प्रयागराज रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी प्रो. अमित कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन में करीब 750 यात्री सफर कर रहे थे। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए शताब्दी एक्सप्रेस और अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस को रोका गया। इन ट्रेनों से यात्रियों को कानपुर ले जाया गया, जहां से श्रम शक्ति एक्सप्रेस के माध्यम से उन्हें बनारस पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।


तकनीकी खराबी से ट्रेन ठप

जानकारी के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह करीब 9:15 बजे इटावा से गुजरते समय अचानक रुक गई। भरथना रेलवे स्टेशन के सामने पहुंचने के बाद ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आई, जिसे ठीक करने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। फिलहाल तकनीकी टीम समस्या के समाधान के लिए काम कर रही है और रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा और उनकी यात्रा को सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाए हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन की खराबी के चलते यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा, लेकिन रेलवे ने तुरंत कदम उठाते हुए यात्रियों को  अन्य ट्रेनों से गंतव्य तक पहुंचाने का प्रयास किया।

Exit mobile version