नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन कर आम जनता को बड़ी सौगातें दे रहे हैं। गत दिनों पीएम मोदी ने गोरखपुर दौरे के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया था। वे अब तक कई ट्रेनों का उद्घाटन कर चुके हैं। इसके अलावा आगामी दिनों में कई ट्रेनों का उद्घाटन उनके हाथों होना है। इस बीच वंदे भारत ट्रेन का नया लुक सामने आया है, जिनकी तस्वीरें किसी और ने नहीं, बल्कि खुद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा कीं हैं। यह तस्वीरें वंदे भारत ट्रेन कीं हैं, जिनमें आप इसके नए लुक को देख सकते हैं।
Inspected Vande Bharat train production at ICF, Chennai. pic.twitter.com/9RXmL5q9zR
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) July 8, 2023
बता दें कि आज (8 जुलाई ) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव चेन्नई स्थित आईसीएफ केंद्र पहुंचे थे, जहां उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के निर्माण में जुटे कर्मियों से मुलाकात की और उनसे ट्रेन के निर्माण की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी हासिल की। यह मुलाकात काफी आत्मीयतापूर्ण रही। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की कर्मियों संग यह मुलाकात काफी आनंदमय रही। बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अपनी खासियत के लिए अलग पहचान रखती है।
इसमें कई ऐसी विशेषताएं हैं, जो कि इसे दूसरी ट्रेनों से अलग और खास बनाती है। मोदी सरकार ने इसके जाल को समग्र देश में पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस दिशा में सरकार की ओर से रुपरेखा तैयार की जा चुकी है, जिसे अब जमीन पर उतारने की कवायद शुरू की जा चुकी है। ध्यान दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लोकार्पण के साथ ही मुसाफिरों के बीच यह आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज रेलवे बोर्ड की तरफ से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के किराए में 25 फीसद कटौती की गई है।