News Room Post

Varanasi: UP के लिए योगी ही उपयोगी, जानिए नेतृत्व बदलने की अटकलों को PM मोदी ने कैसे दिया विराम

वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे में यूपी सरकार का नेतृत्व बदले जाने की लगातार चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया। पीएम मोदी ने जिस तरह सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की, उससे ये साफ हो गया है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में योगी के चेहरे को आगे रखकर ही बीजेपी मैदान में उतरेगी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सीएम योगी के हर कदम की तारीफ की। कोरोना से लेकर वैक्सीनेशन में देश में सबसे आगे रहने की बात हो या कानून व्यवस्था से विकासवाद के मसले हों। पीएम ने साफ-साफ कह दिया कि सीएम योगी ने यूपी की दशा-दिशा बदलने के लिए जो भी कदम उठाए हैं, उनसे वह बहुत खुश हैं।

बीते दिनों अटकलों ने जोर पकड़ा था कि अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा के चुनावों से पहले प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन होगा। सूत्रों के हवाले से तमाम मीडिया संस्थानों ने इस बारे में खबरें छापी और दिखाई थीं। कभी किसी का नाम पीएम मोदी का करीबी होने की वजह से उछाला गया, तो कभी किसी कद्दावर नेता की नाराजगी की बात को आगे बढ़ाया गया।

इसी दौरान बीते दिनों जब सीएम योगी ने दिल्ली जाकर पीएम मोदी से मुलाकात की, तो इन अटकलों को और जोर मिला। कहा गया कि योगी को मोदी ने तलब किया था और उनको चेहरा बनाकर बीजेपी यूपी विधानसभा चुनाव में नहीं उतरेगी लेकिन गुरुवार को पीएम मोदी ने अपने भाषण में सीएम योगी की तारीफ के पुल बांध दिए। उन्होंने यूपी के विकास, कानून-व्यवस्था और रोजगार दिलाने की योजनाओं का सेहरा सीएम योगी के सिर बांधा। शायद यह पहला मौका है, जब पीएम मोदी ने बीजेपी शासित किसी राज्य के मुख्यमंत्री की इतनी तारीफ की है। सीएम योगी का नाम अपने भाषण में छह बार लेकर पीएम मोदी ने सूबे की सियासत में योगी के कदम मजबूत होने की तस्दीक कर दी है।

Exit mobile version