News Room Post

Varanasi को कई सौगात देने जा रहे पीएम मोदी, सामने आई बदलते हुए वाराणसी की तस्वीर…देखें वीडियो

PM Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास कार्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी में उद्घाटन या शुरू की जा रही सभी परियोजनाओं का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बदलते वाराणसी के झलक देखी जा सकती है। इस लघु वीडियो में पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ को भी देखा जा सकता है। सड़कों से लेकर भवन तक बदलते वाराणसी की तस्वीर इस वीडियो के जरिए साझा की गई है।

माना जा रहा है कि पीएम मोदी के इस कदम से वाराणसी में इंफ्रास्ट्रक्चर ओर टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा मिलेगा। प्रधानमंत्री करीब 744.02 करोड़ रुपये की पूरी हो चुकी योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। साथ ही 838.91 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किए जाने की बात भी कही जा रही है। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे पीएम मोदी के अफने संसदीय क्षेत्र के इस दौरे को लेकर पहले ही कई कयास लगाए जा रहे थे।

बता दें कि आने वाले साल में यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इस लिहाज से पीएम मोदी का यह दौरा काफी खास माना जा रहा है। यूपी में अपनी जड़े जमाए रखने के लिए बीजेपी हर कोशिश कर रही है। एक ओर जहां सीएम योगी योजनाएं लागू करने के साथ-साथ हर क्षेत्र पर ध्यान दे रहे है। तो वहीं अब पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोगों को सौगात देने पहुंच गए है। हालांकि यह शहर के विकास के लिए काफी अहम कदम माना रहा है।

Exit mobile version