News Room Post

Varun Gandhi Bought Nomination Papers : बीजेपी में टिकट कंफर्म होने से पहले ही वरुण गांधी ने खरीदे नामांकन पत्र, क्या हैं इसके मायने…

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कुछ सीटे ऐसी हैं जिनपर पहले चरण में ही चुनाव होना है बावजूद इसके अभी तक पार्टियों ने इन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। इसी में से एक सीट है यूपी की पीलीभीत लोकसभा सीट जहां से बीजेपी के वरुण गांधी मौजूदा सांसद हैं। पिछले कई दिनों से वरुण गांधी की बीजेपी में उम्मीदवारी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। ऐसी चर्चा है कि इस बार बीजेपी वरुण गांधी का पत्ता काटकर किसी दूसरे उम्मीदवार को पीलीभीत से टिकट दे सकती है यही कारण है कि बीजेपी ने अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। इस बीच वरुण गांधी जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से नामांकन पत्र खरीद लिया है। वरुण गांधी के निजी सचिव ने पीलीभीत लोकसभा सीट के लिए चार सेटो में नामांकन पत्र खरीदे हैं। वरुण के इस कदम के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि या तो वरुण गांधी बीजेपी में अपनी टिकट को लेकर आश्वश्त हैं इसीलिए उन्होंने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के पहले ही नामांकन पत्र खरीद लिए। वहीं एक और आशंका ये भी है कि वरुण बीजेपी नेतृत्व को ये संदेश देना चाह रहे हों कि बीजेपी उन्हें टिकट दे या न दे वो पीलीभीत से ही चुनाव लड़ेंगे। अखिलेश यादव ने भी अभी तक पीलीभीत से अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। तो ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि अगर भाजपा वरुण गांधी को पीलीभीत से टिकट नहीं देती है तो वरुण गांधी क्या अखिलेश यादव से हाथ मिलाकर साइकिल की सवारी करेंगे या निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे। आपको बता दें कि वरुण गांधी अक्सर अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते रहते हैं जिसको लेकर ऐसा माना जा रहा है कि कोर कमेटी के कुछ सदस्यों ने उनकी टिकट का विरोध किया है।

Exit mobile version