News Room Post

Covid-19: कोरोना के खिलाफ जंग में भारत को मिल रहा दुनिया का साथ, BJP ने ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना को बताया वजह

oxygen supply airforce

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर ने अपना बरपाया हुआ हैं। हर रोज कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ नए मामले सामने आ रहे है। हालांकि सोमवार को कोरोना के नए मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई हैं। पिछले 24 घंटों में देश में 3,66,161 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, वहीं एक दिन में कोरोना की चपेट में आने से 3,754 लोगों ने अपनी जान गवाई है। संकट की इस घड़ी में दुनिया के कई देशों ने भारत की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है। अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसे ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना करार दिया है।

भाजपा ने सोमवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा, वसुधैव कुटुंबकम की भावना से हो रहा मानवता का कल्याण भारत ने कोविड के समय में आवश्यक दवाइयां और स्वदेशी वैक्सीन देकर विश्वभर के देशों को मदद पहुंचाई थी। अब दुनिया इस भावना का सम्मान करते हुए भारत की तरफ मदद का हाथ बढ़ा रही है।

बता दें कि कोरोना के खिलाफ इस जंग को जीतने के लिए कई देशों में भारत को चिकित्‍सा उपकरण समेत कई चीजें भिजवाईं जा रही हैं।

Exit mobile version