News Room Post

Jammu-Kashmir: जम्मू में वासुकी नाग मंदिर पर हमला, बदमाशों ने की जमकर तोड़फोड़, लोगों का फूटा गुस्सा

Vasuki Nag Temple

नई दिल्ली। एक तरफ जहां बीते कई दिनों से घाटी में कश्मीरी पंडितों की हत्या की घटनाएं सामने आ रही है। आतंकी आए दिन कश्मीरी लोगों को अपना निशाना बना रहे है। मामला इतना गर्माया हुआ है कि लोग भय के माहौल को देखते हुए जम्मू की ओर पलायन करने को मजबूर हैं। इसको लेकर देश में जमकर सियासत भी देखने को मिल रही है। नेता इस मसले को लेकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में जुट गए हैं। वहीं दूसरी ओर अब जम्मू-कश्मीर में एक मंदिर में तोड़फोड़ की घटना का मामला प्रकाश में आया है। खबरों के अनुसार, कुछ बदमाशों ने जम्मू के प्राचीन वासुकी नाग मंदिर में जमकर तोड़फोड की। यहां भद्रवाह में बने वासुकी नाग मंदिर में देर रात इस वारदात को अंजाम दिया गया है। जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई है। तस्वीरें साफ बयां कर रही है कि बदमाशों ने माहौल खराब करने के उद्देश्य से मंदिर में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है।

वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस मामले को लेकर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा हैं। इतना ही नहीं घटना के विरोध में हिंदू संगठन सड़क पर उतरकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है और नारेबाजी की भी कर रहे है। लोगों का कहना है कि मंदिर प्राचीन है इसे हमारी आस्था जुड़ी है। इसके साथ ही उनकी मांग है कि मंदिर को निशाना बनाने वालों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। वासुकी नाग मंदिर पर हुए इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर लोगों अपनी नाराजगी जता रहे है। कई यूजर्स इसे लेकर अपना गुस्सा जताते हुए ट्वीट कर रहे है।

यहां देखें कुछ ट्विटर यूजर्स की प्रतिक्रिया


आपको बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब जम्मू-कश्मीर में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की गई हो। बीते कई महीनों से हिंदू मंदिरों को टारगेट किया जा रहा है। इससे पहले भी कई हिंदू मंदिरों को निशाना बनाकर तोड़फोड़ की जा चुकी है। इससे पहले अप्रैल महीने में जम्मू में एक हिन्दू मंदिर पर हमले की खबर सामने आई थी। इस हमले में मंदिर और मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया था। घटना सिद्धड़ा क्षेत्र में आने वाले लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुई थी जो कि शहर से सटा हुआ इलाका था लेकिन अब देखना होगा कि कब ऐसे मामलों पर नकेल कसी जाएगी।

Exit mobile version