News Room Post

Chandrashekhar Azad: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हमला करने वाले आरोपियों की गाड़ी बरामद, हिरासत में लिए गए 4 संदिग्ध

Chandrashekhar Azad

नई दिल्ली। बीते दिन भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला किए जाने के बाद से ही उत्तर प्रदेश की राजनीति गर्माई हुई है। यूपी की राजनीति में अहम स्थान रखने वाले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस मामले की खुलकर निंदा की है। सपा प्रमुख ने इस मामले में योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि राज्य में जन प्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं तो आम लोग क्या ही सुरक्षित होंगे। बीते दिन बुधवार को हुए इस जानलेवा हमले में भीम आर्मी चीफ को गोली लगने से घायल हो गए थे। अब इस मामले में यूपी पुलिस ने एक्शन मोड में आते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा पुलिस के हाथ आरोपियों की गाड़ी भी लगी है।

दिल्ली से अपने घर जा रहे थे चंद्रशेखर आजाद

बीते दिन बुधवार को सामने आए इस मामले को लेकर कहा जा रहा है कि चंद्रशेखर आजाद देवबंद गए थे। तभी कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उनपर हमला कर दिया गया। इस दौरान उनके काफिले पर कई राउंड फायरिंग भी की है। एक गोली आजाद को छूकर निकल गई जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

क्या बोले हमले को लेकर चंद्रशेखर आजाद

इस हमले को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कहा कि वो दिल्ली से अपने घर जा रहे थे। तभी कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हमला किया गया। भीम आर्मी चीफ ने ये भी बताया कि जिस वक्त उनपर हमला हुआ उस वक्त गाड़ी में पांच लोग सवार थे।

पुलिस कर रही हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ

भीम आर्मी चीफ पर हुए इस हमले मामले में जिन चार लोगों को हिरासत में लिया गया है उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि क्यों उन्होंने ये हमला किया। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। अब देखना होगा कि मामले में क्या कुछ सामने आता है।

Exit mobile version