News Room Post

Delhi: राकेश टिकैत का Video हो रहा वायरल, स्वतंत्रता दिवस पर दिए बयान के कारण हो रहे ट्रोल

Rakesh tikait

नई दिल्ली। कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के नेता राकेश टिकैत का एक वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो की वजह से टिकैत का लोग मजाक उड़ा रहे हैं। बता दें कि पिछले 9 महीने से दिल्ली के टीकरी, सिंघू, गाजीपुर और एक अन्य जगह टिकैत और दूसरे किसान संगठनों के सदस्य धरना दे रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में प्रदर्शन चल रहा है। हालांकि, इसमें प्रदर्शनकारियों की तादाद कम हो गई है। इंटरनेट पर टिकैत को जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें वह स्वतंत्रता दिवस को गणतंत्र दिवस कह रहे हैं। वीडियो को शेयर कर लोग उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।

एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए टिकैत ने ये बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि किसान लाल किला नहीं जाएंगे, बल्कि अपने खेतों और गांवों में तिरंगा फहराएंगे। इस बीच अपने बयान में कहा कि सब अपने गांव में, खेत में और अपने-अपने घरों में गणतंत्र दिवस मनाएंगे। इसके साथ ही राकेश टिकैत स्वतंत्रता दिवस को लेकर गणतंत्र दिवस कह बैठे। इस पर लोगों का कहना है कि इतने बड़े किसान नेता को स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस का फर्क नहीं पता है।

तीनों कृषि कानूनों के विरोध में यूपी गेट पर 28 नवंबर से धरना जारी है। प्रदर्शनकारियों ने यहां दिल्ली जाने वाली सभी लेन पर कब्जा कर रखा है। राहगीरों को अन्य सीमाओं से दिल्ली जाना पड़ रहा है। इससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। 29 अगस्त को किसानों के धरना प्रदर्शन को 9 महीने पूरे हो जाएंगे। माना जा रहा है कि किसान आंदोलन के 9 महीने पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा इसे विशेष दिन के तौर पर मनाने की योजना बना रहा है। इसका खुलासा अगले कुछ दिनों के दौरान हो जाएगा।

Exit mobile version