News Room Post

‘Samjho Bharatwasi’: आयुष मंत्रालय का वीडियो हुआ सुपरहिट; आप भी देखें, कोरोना को मात दें

smjho bharatwasi

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर जारी है। सरकार लगातार लोगों को जागरुक करने के लिए हर संभव कदम उठा रही हैं। कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। आयुष मंत्रालय (Ministry of AYUSH) ने लोगों को कोरोना और मास्क प्रति जागरुक करने के लिए एक वीडियो बनाया। जिसका नाम ‘समझो भारतवासी’ (Samjho Bharatwasi) है। ये म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आलम ये है कि इस गाने को रिलीज हुए महज 5 दिन हुए हैं और इसे अब तक 11 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। ये सुपरहिट म्यूजिक वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

इस म्यूजिक वीडियो को डेविड एंड गोलियथ फिल्म्स ने बनाया है। इस वीडियो में देश के लोगों को कोरोना और उसको फैलने से रोकने के लिए उचित उपायों के बारे में बताया गया है। साथ ही लोगों को ये प्रोत्साहित करता है। ऐसे में निर्माताओं का कहना है कि इस गाने की सफलता को देखते हुए ये वीडियो अपने उद्देश्य को पाने में सफल रहा है।

यहां देखें ये वीडियो

आयुष मंत्रालय के इस वीडियो में काफी खूबसूरत संदेश दिया गया है। ये वीडियो हमें बाजार में, ऑफिस में, बस में, पार्टी में, ढाबे पर सुरक्षित रहने का आग्रह करता है। वीडियो में ये भी बताया गया है कि अगर सावधानी नहीं बरती जाएगी तो वायरस परिवार या दोस्तों तक भी फैल सकता है। वहीं, इसमें त्रिदेव चौधरी और अनुषा विश्वनाथन नजर आ रहे है और इमरान जकी इसके डायरेक्टर है।

अगर वीडियो के संगीत की बात करें तो बिक्रम घोष ने इसका म्यूजिक तैयार किया है। विक्रम घोष, ईमान चक्रवर्ती, उज्जैनी मुखर्जी तथा सोवन गांगुली ने इस गाने को गाया है। गाने को बोल एमके सिंह ने लिखे हैं। इसके अलावा वीडियो की कहानी, स्क्रिप्ट और निर्देशन जोयदीप सेन ने किया है।

Exit mobile version