News Room Post

Archana Gautam Manhandled: बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल, अब यूजर्स ऐसे दे रहे प्रतिक्रिया

Archana Gautam Manhandled: बिकनी गर्ल के नाम से चर्चित एक्ट्रेस अर्चना गौतम के साथ बदसलूकी हुई है। न सिर्फ अर्चना गौतम के बाल खिंचे गए, न सिर्फ उनके खिलाफ बातें की गई बल्कि उनके पिता के साथ मारपीट की भी खबरें हैं। अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

Archana Gautam Manhandled

नई दिल्ली। बिग बॉस 16 और उनके बाद खतरों के खिलाड़ी 13 को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस अर्चना गौतम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बिकनी गर्ल के नाम से चर्चित एक्ट्रेस अर्चना गौतम के साथ बदसलूकी हुई है। न सिर्फ अर्चना गौतम के बाल खिंचे गए, न सिर्फ उनके खिलाफ बातें की गई बल्कि उनके पिता के साथ मारपीट की भी खबरें हैं। अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

क्या है पूरा मामला

अर्चना गौतम के साथ ये सरेआम बदसलूकी की ये घटना नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय के बाहर हुई हैं। दरअसल, अर्चना गौतम अपने पिता के साथ संसद में महिला बिल पास होने पर पार्टी नेता प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देने आए थे। इसी दौरान जब वो कांग्रेस दफ्तर के बाहर पहुंची तो उन्हें कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ बदसलूकी की। अर्चना गौतम से बदजुबानी के अलावा उनके बाल भी खींचे गए। वहीं, उनके पिता के साथ मारपीट की बात भी सामने आ रही है। अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्चना गौतम काफी गुस्से में दिख रही हैं। उनके पीछे मौजूद लोग उनके साथ बदजुबानी कर रहे हैं और अर्चना गौतम भी इसका जवाब तेज आवाज में दे रही हैं।

हालांकि अभी इस मामले पर अर्चना गौतम ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है लेकिन माना जा रहा है कि वो इस मामले में पुलिस में शिकायत देंगी। इधर अब अर्चना गौतम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स इसपर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। चलिए नीचे देखिए कैसे रिएक्शन दे रहे हैं सोशल मीडिया यूजर्स…

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अर्चना गौतम ने साल 2021 में कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी। उन्हें प्रियंका गांधी का खास भी माना जाता है। हालांकि कांग्रेस से साथ उनके रिश्ते उस वक्त बिगड़ गए जब अर्चना गौतम के पिता ने प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अर्चना गौतम के पिता ने आरोप लगाया कि संदीप सिंह ने उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी है।

Exit mobile version