नई दिल्ली। प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य शुभारंभ हो चुका है। संगम नगरी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है, और करोड़ों लोग अब तक पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ में श्रद्धा और भक्ति के अद्भुत नजारे देखने को मिल रहे हैं। इस बीच, महाकुंभ से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इन्हीं में से एक वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भतीजे सचिन पंकज भाई मोदी का है, जिसमें वे भजन गाते नजर आ रहे हैं।
महाकुंभ में भक्ति में डूबे सचिन मोदी
सचिन पंकज भाई मोदी महाकुंभ में अपने दो दोस्तों के साथ पहुंचे हैं। पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर सचिन को भजन गाने का शौक है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सचिन को भजन गाते हुए देखा जा सकता है। उनके साथ उनके दो दोस्त, जो पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, भी मौजूद हैं। यह वीडियो युवाओं के बीच सनातन धर्म के प्रति उत्साह बढ़ाने का संदेश दे रहा है।
प्रयागराज कुंभ मेले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भतीजा सचिन पंकजभाई मोदी (कंप्यूटर इंजीनियर) अपने दो मित्र जो चार्टर्ड एकाउंटेंट है उनको साथ ले कर प्रयागराज महा कुंभ मेले में भजन ललकार रहा है। युवाओं में सनातन धर्म के प्रति जोश जगा रहा है।#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/JvzR3EHAYd
— ममता चतुर्वेदी/Mamta Chaturvedi (@chaturvedimamta) January 19, 2025
भजन गाने का है शौक
सचिन मोदी पहले से ही धार्मिक भजनों में रुचि रखते हैं। उन्होंने अपने दोस्तों के साथ एक भजन ग्रुप बनाया है, जो हर शनिवार अहमदाबाद और गांधीनगर के कैफे में जाकर हनुमान चालीसा और अन्य भजन गाता है। उनका उद्देश्य युवाओं को सनातन धर्म से जोड़ना और धर्म के प्रति जागरूकता फैलाना है।
पीएम मोदी के परिवार पर एक नजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार में छह भाई-बहन हैं। उनके माता-पिता, दामोदरदास मोदी और हीराबेन मोदी की तीसरी संतान नरेंद्र मोदी हैं। उनके बड़े भाई-बहन अमृत मोदी, सोमा मोदी, और वासंतीबेन हैं, जबकि प्रह्लाद मोदी और पंकज मोदी उनसे छोटे हैं। पंकज मोदी सूचना विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और उनकी माता हीराबेन उनके साथ ही रहती थीं।