News Room Post

राजस्थान के शिक्षा मंत्री का वीडियो वायरल, कहा- करा लो काम, चंद दिनों का हूं मेहमान

govind singh dotasara

जयपुर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का एक वीडियो वायरल हो गया है। इसमें वह खुद को चंद दिनों का मेहमान बता रहे हैं। जी नहीं, गोविंद सिंह किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं हैं। दूसरी वजह है, जिसकी वजह से उन्होंने ऐसा कहा है। दरअसल, ऐसी खबरें हवा में तैर रही हैं, जिनके मुताबिक जल्दी ही सचिन पायलट और उनके कैंप को गहलोत मंत्रिमंडल में जगह देने के लिए विस्तार होना है। गोविंद सिंह डोटासरा को शायद पता चल गया है कि मंत्रिमंडल से वह बाहर किए जाने वाले हैं। इसी वजह से उन्होंने कहा कि जो काम कराना है करा लो मुझसे। मैं 2-5 दिन का मेहमान हूं।

हाल ही में गोविंद सिंह आरएएस भर्ती परीक्षा के रिजल्ट मामले में घिर गए हैं। उनपर पद का लाभ लेकर अपने समधी के बेटे और बेटी को इंटरव्यू में बढ़िया नंबर दिलाने का आरोप लगा है। इस मामले में एडवोकेट देवेंद्र सिंह शेखावत ने डोटासरा, उनके समधी और बेटे-बेटी के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा पेश किया है। इसमें विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी बनाने की अपील करते हुए लाभार्थी को परीक्षा पास कराने का आदेश देने की गुहार लगाई गई है।

बीते दिनों राजस्थान प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास करने वाले उम्‍मीदवारों के नंबर जारी हुए थे और इसके बाद से ही डोटासरा चर्चा में आ गए थे। कुछ साल पहले उनकी बहू प्रतिभा ने आरपीएससी की परीक्षा पास की थी। अब प्रतिभा के भाई गौरव और बहन प्रभा ने एक साथ इम्तिहान पास किया और मजे की बात ये कि दोनों को एक जैसे नंबर मिले।

दोनों को 80 प्रतिशत अंक मिले हैं। 5 साल पहले डोटासरा की बहू ने भी 80 फीसदी नंबर से परीक्षा पास की थी। इसी वजह से डोटासरा पर परीक्षा में धांधली कराकर अपने नाते-रिश्तेदारों को पास कराने का आरोप लगा है। डोटासरा ने हालांकि इससे इनकार किया है। उनका कहना है कि प्रतिभा ने तो उनकी बहू बनने से पहले परीक्षा पास की थी, लेकिन गौरव और प्रभा को भी एक जैसे नंबर मिलने पर वह चुप रह जाते हैं।

Exit mobile version