News Room Post

Bihar Election : फिर जंगलराज वाले अंदाज में पुलिस को धमकी देने लगे RJD प्रत्याशी, कही ये बात, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली। बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक रामकिशुन लोहिया (Ramkishun Lohia) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह आम लोगों के बीच अपना परिचय कुछ अलग ही अंदाज में देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने साफ कहा है कि अगर काम नहीं हुआ तो नक्सलियों से थाने को उड़वा देंगे। वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं, थाना खुद को पावरफुल न समझे, गोली-बंदूक चलवा देंगे। मेरा लड़का MCC को 3 लाख रुपया देता है। हम साधारण विधायक नहीं हैं। वीडियो में वह जिस तरह से अपनी बात रख रहे हैं, इससे आरजेडी नेता के संबंध नक्सलियों (Naxalites) से होने की बात जाहिर हो रही है। वहीं इसके बाद बिहार की सियासत भी गरमा गई है।

वहीं आरजेडी (RJD) उम्मीदवार के वीडियो पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन (Rajiv Ranjan) ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आरजेडी कभी सुधरने वाली पार्टी नहीं है। इनके गुंडे, नक्सली और बलात्कारियों से संबंध रहे हैं। आरजेडी आज भी डरा कर और धमका कर काम कराना चाहती है। वहीं भाजपा नेता नितिन नवीन (Nitin Naveen) ने कहा, आरजेडी ऐसे लोगों के लिए ही जानी जाती है। आरजेडी शासन में नक्सली हमले क्यों होते थे, आज उदाहरण है।

Exit mobile version