नई दिल्ली। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक सरकारी इंजीनियर के घर पर विजिलेंस टीम ने छापा मारकर 2.1 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद की है। बड़ी बात यह है कि ग्रामीण विकास विभाग में चीफ इंजीनियर बैकुंठ नाथ सारंगी के घर पर जब विजिलेंस विभाग की टीम छापेमारी के लिए पहुंची तो अधिकारी ने घबराकर 500-500 के नोटों के बंडल अपने फ्लैट की खिड़की से नीचे फेंकने लगे। बाद में गवाहों की मौजूदगी में इन नोटों के बंडलों को बरामद किया गया। नोटों के गिनने के लिए मशीन की मदद लेनी पड़ी। चीफ इंजीनियर के घर पर इतनी नकदी देखकर छापा मारने वाली टीम भी सन्न रह गई।
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Bhubaneswar: Odisha Vigilance Department conducted searches at 7 locations of Odisha Rural Works Division Chief Engineer, Baikuntha Nath Sarangi<br><br>About Rs 1 crore has been recovered from his flat in Bhubaneswar, while about Rs 1.1 crore has been recovered from his… <a href=”https://t.co/n8MQxYfU0L”>pic.twitter.com/n8MQxYfU0L</a></p>— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1928337671220539478?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 30, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
चीफ इंजीनियर बैकुंठ नाथ सारंगी के कुल सात परिसरों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। छापेमारी में नकदी के अलावा कई महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान, फर्नीचर, बहुत सी बहुमूल्य ज्वेलरी, जमीन और फ्लैटों से संबंधित कागजात, कई बैंक खाते और बैंकों में लॉकरों की जानकारी मिली है। भुवनेश्वर में आरडी प्लानिंग एंड रोड पर मुख्य अभियंता, कार्यालय कक्ष, करदगडिया अनुगुल में दो मंजिला आवास, भुवनेश्वर में पीडीएन एक्सोंस में फ्लैट, सियुला पीएस-पिपिली, जिला-पुरी में फ्लैट, सिष्यकपड़ा, पीएस/जिला-अनुगुल में उनके रिश्तेदार के घर, गांव-लोकीपासी, तहसील/जिला-अनुगुल में उनके पैतृक घर, मटियासाही, पीएस/जिला-अनुगुल में दो मंजिला पैतृक भवन और एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की गई।
सतर्कता विभाग की 7 टीमें इस छापेमारी अभियान में शामिल थीं। छापामारी टीम में लगभग 50 से अधिक अधिकारी भी थे। इसके लिए 26 पुलिस अधिकारियों की एक टीम बनाई गई थी। इस टीम में 8 पुलिस उपाधीक्षक, 12 निरीक्षक और 6 सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) के साथ-साथ अन्य सहायक कर्मचारियों को भी रखा गया था। आय से अधिक संपत्ति के मामले में बैकुंठ नाथ सारंगी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। अब उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग से संबंधित धाराओं में जांच शुरू कर दी गई है तथा एफआईआर भी दर्ज हो गई है।