News Room Post

Tajinder Bagga Arrested: बग्गा की गिरफ्तारी पर केजरीवाल पर भड़के विजयवर्गीय, कहा- बंदर के हाथ में उस्तरा…

arvind kejriwal and Kailash

नई दिल्ली। आज दिनभर देश की राजधानी दिल्ली का माहौल गर्म रहा। सबसे पहले भाजपा नेता तेजिंदर सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस दिल्ली से गिरफ्तार करके पंजाब ले जा रही थी। लेकिन बग्गा की गिरफ्तार को लेकर एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन राज्यों के लिए मुसीबत बन गया। पंजाब पुलिस ने बग्गा की गिरफ्तारी उनके दिल्ली स्थित घर से की और फिर उनको लेकर मोहली जाने के लिए निकली। इसके बाद पंजाब पुलिस को कुरुक्षेत्र के सीमा पर दिल्ली पुलिस के कहने पर हरियाणा पुलिस ने रोक लिया। आज के पूरे प्रकरण में दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस के बीच इस गिरफ्तारी को लेकर हाई प्रोफाइल ड्रामा चल रहा है। आज दिनभर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की और कई बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने आम आदमी पार्टी की निंदा की है। इसी बीच बीजेपी के महासचिव  कैलाश विजयवर्गीय ने बग्गा की गिरफ्तारी पर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है।

केजरीवाल जी तानाशाह हैं- विजयवर्गीय

मीडिया से मुखातिब होते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा, ‘ये अरविंद केजरीवाल जी की तानाशाही है, दादागीरी है। वो बार-बार कहते हैं कि दिल्ली को पुलिस दे दो। क्या पुलिस देने के बाद इस प्रकार का काम करेंगे। जब बंदर के हाथ में उस्तरा मिल जाता है, तो ऐसा ही होता है। वो किसी की भी हजामत करने लग जाता है। मैं समझता हूं उसको राजनेता और अपराधियों को समझना चाहिये और इस प्रकार की पुलिस की हम निंदा करते हैं’।

कांग्रेस पर भी निशाना

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने खरगोन दंगों की जांच करने आए कांग्रेस के जांच दल पर भी निशाना साधा। विजयवर्गाय ने सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर बात करते हुए कहा कि कांग्रेस का चेहरा बेनकाब हो गया है। कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है। कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती है। इसलिए देश में सभी जगहों से कांग्रेस के नकारा जा रहा है।

Exit mobile version