News Room Post

Violence: कर्नाटक के कोलार में भी करौली जैसी हिंसा, शोभा यात्रा पर पथराव और आगजनी के बाद कर्फ्यू

karnataka kolar violence

कोलार। राजस्थान के करौली की ही तरह कर्नाटक के कोलार में भी हिंसा की घटना हुई है। घटना के बाद कोलार में कर्फ्यू लगा दिया गया है। राज्य के सीएम बसवराज बोम्मई ने घटना पर चिंता जताते हुए कहा है कि राज्य में अमन-चैन के हालात को बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जानकारी के मुताबिक कोलार के मुलबगल इलाके में ये हिंसा एक शोभा यात्रा निकलने के दौरान हुई। पहले हंगामा हुआ और फिर पथराव शुरू हो गया। पथराव के बाद दूसरे पक्ष ने भी पत्थर फेंके और फिर हिंसा का तांडव यहां हो गया। काफी देर तक हिंसा होती रही और पुलिस को दंगाइयों पर काबू पाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

कोलार में पथराव के बाद उग्र भीड़ ने कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस कोलार में कर्फ्यू की तामील सख्ती से करा रही है। शोभा यात्रा के दौरान किस वजह से हिंसा भड़की, इसका पता नहीं चला है। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने कहा है कि हर हाल में हिंसा करने वालों को वो कानून के लिहाज से सख्त सजा दिलाएगी। बता दें कि कर्नाटक में बीते दिनों हिजाब विवाद ने भी काफी तूल पकड़ा था और इसकी वजह से स्कूल और कॉलेज लंबे समय तक बंद करने पड़े थे। राजस्थान के करौली में हुई हिंसा और कर्नाटक के कोलार की हिंसा में एक जैसी बात ये है कि दोनों ही हिंदुओं की ओर से बाइक रैली और शोभा यात्रा निकालने के दौरान हुई है।

राजस्थान के करौली में हुई हिंसा की बात करें, तो यहां हिंदू नववर्ष के मौके पर निकली बाइक रैली पर छतों से पथराव के बाद जमकर हिंसा हुई थी। इस मामले में करौली पुलिस ने अब तक 23 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। हिंसा के तार राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस से जुड़े एक पार्षद से मिले हैं। करौली में दंगाइयों ने पुलिस की मौजूदगी में हिंसा कर कई दुकानों और मकानों में आग भी लगाई थी। मकानों से निकली भीड़ ने लाठी-डंडों से हमला भी किया था। करौली की घटना में 8 पुलिसकर्मियों समेत 19 लोग घायल हुए थे। यहां जिला प्रशासन ने 10 अप्रैल तक कर्फ्यू लगा रखा है।

Exit mobile version