News Room Post

Mukesh Sahani: लालू और तेजस्वी यादव की आरजेडी को सहयोगी मुकेश सहनी करेंगे असहज!, जानिए वीआईपी पार्टी प्रमुख ने ऐसा क्या कह दिया?

पटना। विकासशील इंसान पार्टी यानी बिहार की वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी हैं तो लालू यादव की आरजेडी के साथ। लोकसभा चुनाव के दौरान लालू के बेटे तेजस्वी यादव के साथ मुकेश सहनी का मछली खाने वाला मामला गर्माया भी था। अब मुकेश सहनी ने ऐसी बात कह दी है, जिससे आरजेडी असहज हो सकती है। अखबार दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक मुकेश सहनी ने अपनी पार्टी के छठे स्थापना दिवस पर सोमवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वीआईपी पार्टी के लिए नया लक्ष्य तय किया है। मुकेश सहनी के इसी बयान से उनकी सहयोगी आरजेडी को दिक्कत हो सकती है।

सन ऑफ मल्लाह की पहचान रखने वाले मुकेश सहनी ने वीआईपी पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में कहा कि अब इसे 4 नहीं 40 विधायकों वाली पार्टी बनाना है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत है कि वीआईपी आगे बढ़ती जा रही है। मुकेश सहनी ने कहा कि हम गरीबों, दलितों और पिछड़ों को अधिकार दिलाकर ही दम लेंगे। समाज के हर वर्ग का साथ मिलने का मुकेश सहनी ने दावा किया और कहा कि अब 4 नहीं 40 विधायकों को जिताने तक पहुंचना है। उन्होंने अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी में जुटने का नेताओं और कार्यकर्ताओं को मंत्र दिया और उनसे एकजुटता बनाए रखने का आग्रह भी किया। मुकेश सहनी आरजेडी के साथ जाने से पहले बीजेपी के साथ थे।

कुछ महीने पहले मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गई थी।

कुछ महीने पहले मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद मुकेश सहनी शोकाकुल होने की वजह से सक्रिय राजनीति से थोड़ा दूर थे, लेकिन अब वो फिर ताल ठोककर मैदान में उतर आए हैं। 40 विधायक बनाने का जो टास्क उन्होंने वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया है, उससे साफ है कि 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में वो आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन से कम से कम इतनी सीटें तो मांगेंगे ही। 2020 में मुकेश सहनी की पार्टी के 4 ही विधायक चुनकर बिहार विधानसभा पहुंचे थे। जबकि, लालू और तेजस्वी यादव की आरजेडी ने 75 सीट हासिल की थी।

Exit mobile version