News Room Post

UP Assembly Election 2nd Phase: रामपुर से लेकर सहारनपुर तक, यूपी की इन तमाम सीटों पर आज है सबकी नजर

Voting

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आज दूसरे दौर की वोटिंग का दिन है। 9 जिलों की 55 सीटों पर मुकाबला हो रहा है। नतीजा क्या होगा, ये 10 मार्च को पता चलेगा, लेकिन आज की वोटिंग में तमाम सीटों पर सबकी नजरें हैं। ये वो सीटें हैं, जहां यूपी की सियासत के हैवीवेट चुनावी रण में अपना दम दिखा रहे हैं। अमरोहा की बात करें, तो यहां के नौगावां सादात में बीजेपी के देवेंद्र नागपाल और सपा-आरएलडी गठजोड़ के समरपाल सिंह के बीच मुकाबला है। अमरोहा सीट पर बीजेपी के राम सिंह सैनी और सपा-आरएलडी गठजोड़ के महबूब अली आमने-सामने हैं। बदायूं के बिसौली सीट पर बीजेपी के कुशाग्र सागर और सपा-आरएलडी के आशुतोष माविया के बीच टक्कर की उम्मीद है। बदायूं की ही बिल्सी सीट पर बीजेपी के कद्दावर नेता हरीश शाक्य और बीएसपी की ममता शाक्य के बीच सीधी टक्कर का अनुमान है।

बिजनौर जिले की बात करें तो यहां की नजीबाबाद सीट पर बीजेपी के राजा भारतेंदु और सपा-आरएलडी के तसलीम अहमद हैं। वहीं, नगीना सीट पर बीजेपी के यशवंत सिंह के सामने सपा-आरएलडी गठबंधन के मनोज पारस दम लगा रहे हैं। नकुड़ सीट पर बीजेपी के मुकेश चौधरी के सामने बीजेपी छोड़कर सपा में गए पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी हैं। सबकी नजरें रामपुर सीट पर भी हैं। यहां सपा के कद्दावर नेता आजम खान और कांग्रेस के नेता और नवाब खानदान के काजिम अली खान के बीच मुकाबला होता दिख रहा है। रामपुर की स्वार सीट पर आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को सपा ने उतारा है। उन्हें अपना दल के प्रत्याशी और रामपुर नवाब के बेटे हैदर अली खान चुनौती दे रहे हैं।

सहारनपुर शहर सीट पर बीजेपी के राजीव गुंबर और सपा-आरएलडी के संजय गर्ग का मुकाबला है। वहीं, देवबंद में बीजेपी के कुंवर बृजेश सिंह और सपा के कार्तिकेय राणा आमने-सामने हैं। सहारनपुर देहात से बीजेपी के जगपाल सिंह का मुकाबला सपा-आरएलडी के नामी प्रत्याशी आशु मलिक से है। संभल की चंदौसी सीट से बीजेपी की गुलाबो देवी और सपा की विमलेश कुमारी में टक्कर होती दिख रही है। वहीं, संभल सीट पर बीजेपी के राजेश सिंघल और सपा के बड़े नेता इकबाल महमूद का मुकाबला है।

Exit mobile version