News Room Post

Vir Das Controversy: विदेश में भारत का अपमान करने की मिली सज़ा, इस राज्य में कॉमेडियन की No Entry

नई दिल्ली। कॉमेडियन वीर दास (Comedian Vir Das) की कविता पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। उनके वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उन्हें देश विरोधी तक कहा जाने लगा। इतनी ही नहीं वीर दास के खिलाफ ये शिकायत भारत के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में दर्ज की गई है। इसी बीच मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने विदेश में भारत का अपमान करने पर कॉमेडियन वीर दास के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। दरअसल वीर दास अब मध्य प्रदेश में शो नहीं कर पाएंगे। स्टैंडअप पर विवाद खड़ा होने के बाद शिवराज सरकार वीर दास के कार्यक्रम की इजाजत नहीं देगी। इसकी जानकारी राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी है।

कॉमेडियन वीरदास जैसे विदुषक लोग दुनिया में भारत को बदनाम करने की कोशिश करते है और कुछ इनके समर्थक है कपिल सिब्बल और दूसरे कांग्रेस नेता जिन्होंने वीर दास का समर्थन किया है। इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी और कमलनाथ पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों कांग्रेसी नेता भारत को विदेशी धरती पर बदनाम करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि, जब तक वीर दास अपने बयान के लिए आधिकारिक खेद नहीं जताते है तब तक मध्य प्रदेश में उनके‌ कार्यक्रम नहीं होने दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि अमेरिका में कार्यक्रम के दौरान वीर दास ने महिलाओं की सुरक्षा, कोरोनावायरस, प्रदूषण और किसान के विरोध जैसे मुद्दों पर ‘दो भारत’ की तुलना की थी। जिसको लेकर अब भारत की राजनीति में जमकर घमासान मचा हुआ है। वीर दास चौतरफा विरोध हो रहा है।

Exit mobile version