News Room Post

Viral Photo: अयाज अली ने पेश की देशभक्ति की नजीर, मक्का में लहराया भारत का तिरंगा

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। जिससे देखकर हर कोई भारतवासी ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है और फोटो की खूब सरहाना कर रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में एक शख्स भारतीय तिंरगा पकड़े हुए नजर आ रहा है। खास बात ये शख्स हज यात्रा पर गए मक्का में भारत का झंडा लेकर फोटो खिंचा रहा है। जो कि अब सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है। आपको बता दें कि हज यात्रा पर गए इस शख्स का नाम अयाज अली है, जो कि राजस्थान के झालरापाटन का निवासी है। अली ने हज यात्रा सपंन्न होने पर मक्का में भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराकर अपनी देशभक्ति की नजीर पेश की है। वहीं अब उनकी तस्वीर पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और अयाज अली की जमकर प्रशंसा भी कर रहे है।

अयाज अली ने अपने संदेश में भारत का तिरंंगा फहराने को लेकर अपनी खुशी भी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि, हम यहां काफी खुश हैं और तिरंगा लहरा कर देश के प्रति फक्र महसूस कर रहे है। बता दें कि अयाज अली 28 जुलाई को वापस स्वदेश लौटेंगे। इस साल झालावाड़ जिले से 76 लोगों को हज यात्रा पर सऊदी अरब गए हैं जिनमें झालरापाटन के अयाज अली का नाम भी शामिल है।

उधर फ्रेंड्स क्लब प्रेसिंडेट हैदर अली ने कहा कि विगत 17 जून को वो राजधानी दिल्ली से मदीना रवाना हुए और इलके बाद वहां से हज के लिए मीना गए। मीना से हज पूर्ण होने पर वह मक्का पहुंचे और वहां खुदा के घर के सामने अपने देश भारत का झंडा लहराकर अपने शहर और वतन के लिए अमन चैन, भाईचारे और सब की तरक्की के लिए दुआ की कामना की।

Exit mobile version