News Room Post

Mann Ki Baat @100: ‘मन की बात’ के 100वें एपीसोड से पहले पीएम मोदी की एक तस्वीर हो रही वायरल, दिख रहा है रेडियो से पुराना नाता

pm modi

नई दिल्ली। आज पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 100वां एपीसोड प्रसारित होने वाला है। इसके प्रसारण के लिए देश-विदेश में तमाम व्यवस्था की गई है। सिर्फ भारत में ही 4 लाख जगह मन की बात को जनता को सुनाने की व्यवस्था बीजेपी ने की है। संयुक्त राष्ट्र में भी मन की बात का 100वां एपीसोड प्रसारित होगा। इससे ठीक पहले एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है। ये तस्वीर पीएम नरेंद्र मोदी की है। मोदी का रेडियो प्रेम इस तस्वीर से झलक रहा है। रेडियो को जन-जन तक फिर से लोकप्रिय बनाने में मोदी के मन की बात की बड़ी भूमिका रही है।

जिस तस्वीर को आप इस ट्वीट में देख रहे हैं। उसमें नरेंद्र मोदी एक रेडियो स्टेशन में माइक के सामने बैठे हैं। जाहिर है, तस्वीर काफी पुरानी है। इसमें नरेंद्र मोदी के चेहरे पर न तो दाढ़ी है और न ही मूंछ है। मोदी इसमें शर्ट पहने हुए हैं। कानों पर हेडफोन लगाए मोदी की ये तस्वीर वायरल हो रही है। मोदी का रेडियो प्रेम पीएम बनने से पहले का ही है, ये भी इस तस्वीर से जाहिर हो रहा है। रेडियो के बारे में पीएम मोदी पहले कई बार कह चुके हैं कि ये जनता तक पहुंचने का सबसे ताकतवर माध्यम है।

बात करें मन की बात की, तो साल 2014 में पीएम का पद पहली बार संभालने के बाद नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम को शुरू किया था। अब तक 1 अरब लोग इस कार्यक्रम को कभी न कभी सुन चुके हैं। 23 करोड़ लोग ऐसे हैं, जो लगातार मन की बात कार्यक्रम को सुनते हैं। मोदी इस कार्यक्रम में समाज और देश की भलाई के लिए काम करने वालों की प्रेरणादायी कहानियां भी आम जनता से साझा करते हैं। आकाशवाणी को उन्होंने मन की बात के जरिए फिर से लोगों में लोकप्रिय बनाने का काम भी किया है।

Exit mobile version