News Room Post

Viral Video: ‘बाबा का ढाबा’ के बाद अमृतसर की महिला का वीडियो हुआ वायरल, जूस बेचकर घर चलाने को मजबूर बुजुर्ग

viral

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर बाबा का ढाबा के बाद अब अमृतसर की रहने वाली 80 साल की एक बुजुर्ग महिला की काफी चर्चा की जा रही है। यह 80 साल की महिला अपना घर चलाने के लिए जूस की दुकान चला रही है। इस बुजुर्ग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह यह महिला अपना घर चलाने के लिए छोटी सी जूस की दूकान चला रही है।

वीडियो में महिला एक छोटी दुकान में मौसमी का जूस बनाती दिख रही है। वो मौसमी छीलती हुई नज़र आ रही हैं। मौसमी छीलने के बाद जूस बना कर एक प्यारी सी मुस्कान के साथ कस्टमर्स को जूस दे रही है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘तुझ से नाराज नहीं जिंदगी’ गाना भी सुनाई दे रहा है। ट्विटर पर वायरल हो रहे इस बुजुर्ग महिला का वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है। ये महिला अपना पेट पालने के लिए जूस की एक छोटी सी दुकान चला रही है।


इस बुजुर्ग महिला के वीडियो को aarifshaah नाम के यूजर ने शेयर किया है। यह वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा की 80 साल की यह बुजुर्ग महिला अमृतसर में एक स्टॉल चलाती है। बुढ़ापे में वह अपना पेट पालने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। पिछले कुछ टाइम से वह कस्टमर्स की कमी से जूझ रही हैं। उनकी ये स्टॉल उप्पल न्यूरो हॉस्पिटल के पास रानी दा बाग में मौजूद है। प्लीज उनकी स्टाल पर जाइए और उनकी मदद कीजिए ताकि वो कुछ पैसे कमा सकें। महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Exit mobile version