News Room Post

Viral Video: बाढ़ के बीच जायज़ा लेने पहुंची जम्मू के उधमपुर की DM, लोग कह रहे ‘आयरन लेडी’

इंदु कंवल चिब

नई दिल्ली। देश में इस वक्त कई जगहों पर भारी बारिश का कहर बरस रहा है। कई जगहों पर तो भारी बारिश के अलावा बाढ़ भी लोगों के लिए गले की फांस बना हुआ है। इस बीच जम्मू के उधमपुर की कलेक्टर इंदु कंवल चिब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में इंदु बाढ़ के सैलाब के बीच लोगों का हाल चाल और नुकसान का जायज़ा लेने पहुंची। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग उन्हें ‘आयरन लेडी’ कह रहे हैं।


बता दें, बीते दो दशकों से भी अधिक समय से जलभराव की समस्या का सामना कर रहे सतैनीवासियों के लिए मानसून की बारिश भी बड़ी मुसीबत साबित हो रही है। बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के बाद लोगों की खाली जमीन और घरों के आगे पानी भर गया। बीते मंगलवार को तो बारिश के बाद जलभराव वाली जगह पर बनी एक दीवार पानी के दबाव बढ़ने के कारण टूट गई। जिसके बाद पानी बाढ़ की शक्ल में सतैनी इलाके में बने घरों और दुकानों तक पहुंच गया। दीवार टूटने के कारण लोगों के घरों के अंदर और बाहर चार से पांच फीट तक पानी जमा हो गया। इसके साथ ही लोगों की फसल भी बर्बाद हो गई। मामले की जानकारी जब अधिकारियों को लगी तो एसडीएआरएफ, बाढ़ नियंत्रण विभाग और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर में डीसी ऊधमपुर इंदु कंवल चिब खुद सतैनी में पहुंच गई। उन्होंने पूरे इलाके का दौरा किया साथ ही घुटनों तक पानी को लांघ कर लोगों के बीच पहुंच कर उनकी समस्या को जाना। इस दौरान डीसी ने समस्या का स्थायी समाधान करने का भरोसा भी दिलाया।

Exit mobile version