News Room Post

Bihar: अग्निवीर हिंसा में अपनी गाड़ी जलाए जाने पर रो पड़ा युवक, बोला- क्या इससे मिल जाएगी नौकरी, Viral Video पर यूजर्स ने किया सपोर्ट

youth on agniveer violence

पटना। अग्निवीर योजना के खिलाफ तमाम राज्यों में जमकर हिंसा हो रही है। सबसे ज्यादा हिंसा बिहार में हुई है। यहां ट्रेनों के अलावा बसों और आम लोगों की गाड़ियों को उपद्रवियों ने निशाना बनाया है। उग्र प्रदर्शन के दौरान हिंसा में पटना, छपरा, लखीसराय और जहानाबाद समेत 19 जिलों में आगजनी और पथराव से आम लोगों को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। लखीसराय में तो एक स्टेशन के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया। ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक अपनी जलाई गई कार को देखकर रो रहा है। वो पूछता है कि आखिर क्या इससे उपद्रव करने वालों को नौकरी मिल जाएगी?

वीडियो में युवक रोते हुए कहता है कि आखिर ये कैसा इंसाफ है? बड़ी मुश्किल से कोई आदमी गाड़ी खरीद पाता है। अगर किसी को मोदी जी और नीतीश जी से दिक्कत है, तो उनके यहां क्यों नहीं जाता। युवक वीडियो में अपना दर्द बयान करते हुए कहता है कि ये (उसकी गाड़ी) जिसने भी जलाई है, वो भी स्टूडेंट है और उसे भी नौकरी चाहिए। कम से कम उसे ये नहीं करना चाहिए था कि किसी अंजान व्यक्ति की गाड़ी जला दे। वो आगे कहता है कि अभी इतनी बड़ी संख्या में पुलिसवाले खड़े हैं, लेकिन जब गाड़ी जलाई जा रही थी, तब वे कहां थे?

युवक आगे कहता है कि किसी ने भी गाड़ी जलाई हो, वो मेरे सामने आए और बताए कि क्या यही इंसाफ है? क्या उसे इस काम को करके नौकरी मिल जाएगी? युवक का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोग उससे सहानुभूति जता रहे हैं। यूजर्स ने अग्निवीर योजना के खिलाफ आगजनी और हिंसा को गलत बताया है। कई यूजर्स ने ये भी कहा कि इन जाहिलों को भगवान कभी माफ नहीं करेगा। वहीं, एक यूजर ने लिखा है कि ये युवा नहीं, आतंकवादी हैं। जो देश की संपत्ति को ही जला रहे हैं। यूजर्स ने गाड़ी मालिक युवक से किस तरह सहानुभूति जताई और उपद्रवियों को फटकारा है, ये आप नीचे पढ़ सकते हैं…

Exit mobile version