News Room Post

Maharashtra: वसई हादसे पर उद्धव के मंत्री का बेतुका बयान, राजेश टोपे ने कहा- यह नेशनल न्यूज नहीं, तो लोगों ने कर दी फजीहत

Rajesh Tope and uddhav

नई दिल्ली। महामारी कोरोनावायरस के बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) के अस्पतालों में एक के बाद एक बड़े हादसे की खबरें सामने आ रही हैं। यहां पालघर (Palghar) के वसई (Vasai) में एक कोविड अस्पताल में बड़ा हादसा हुआ है। महाराष्ट्र के विरार में शुक्रवार तड़के कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग की चपेट में आने से कम से कम 13 मरीजों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इस बीच वसई हादसे पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बेतुका बयान दिया है। दरअसल मीडिया से बात करते हुए राजेश टोपे ने पालघर में कोविड अस्पताल में आग लगने को की घटना पर शर्मनाक टिप्पणी की है।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री से राजेश टोपे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘आज की बैठक में हम प्रधानमंत्री मोदी से ऑक्सीजन, रेमेडिसविर, राज्य के लिए पर्याप्त मात्रा में टीकों के बारे में बात करेंगे। यह घटना जो घटी है (कोविड अस्पताल में आग लगने की) इसके बारे में, हालांकि यह नेशनल न्यूज नहीं है लेकिन हम राज्य सरकार की तरफ से पूरी मदद करेंगे।’

वहीं सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो वायरल हो गए है। जिसके बाद उद्धव के मंत्री राजेश टोपे सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए हैं।

 

Exit mobile version