News Room Post

‘वर्चुअल’ रैली और ‘वर्चुअल’ प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए एक साल की उपलब्धियां बताएगी मोदी सरकार

नई दिल्ली। मोदी सरकार एक साल पूरे होने के मौके पर बिल्कुल अलग अंदाज में अपनी उपलब्धियों का प्रसार करने जा रही है। पार्टी की ओर से इस लिहाज से तैयारियां की जा रही हैं। कोरोना काल में गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भाजपा 750 वर्चुअल रैली और 1000 वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस करे जा रही है।

भाजपा के  राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि इस दौरान पीएम मोदी की एक चिट्ठी भी लोगों तक भेजी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित इस पत्र में आत्मनिर्भर भारत का संकल्प, विश्व कल्याण हेतु भारत की भूमिका और कोविड-19 के फैलने से बचाव के लिए सावधानियां और स्वस्थ रहने के लिए अच्छी आदतों के संकल्प का जिक्र होगा। इसे देशभर में 10 करोड़ घरों तक पहुंचाया जाएगा। पार्टी कोविड से निपटने के लिए 750 वर्चुअल रैली की भी तैयारी में है।  इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने मंडल में लोगों को मास्क और सैनिटाइजर बांटेंगे।

इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के संबोधन का फेसबुक से लाइव प्रसारण किया जाएगा। पार्टी पर हर बूथ पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाने की पहल कर रही है। इसमें भाजपा कोविड-19 के बचाव एवं राहत के लिए सरकार की तरफ से किए गए प्रयासों से संबंधित छोटे-छोटे वीडियो भी जारी करेगी।

भाजपा की ओर से इस सिलसिले में अपने कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। उनसे कहा गया है की पीएम की चिट्ठी को बांटते वक्त कार्यकर्ता केवल दो के समूह में रहें और कंटेनमेंट जोन, क्वारंटीन सेंटर और सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें।

Exit mobile version