News Room Post

बिहार को लेकर केंद्र ने खोला खजाना, आज पीएम मोदी देंगे 901 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार बिहार के विकास के लिए अपना खजाना खोल चुकी है। 13 सितंबर को पीएम मोदी बिहार में 901 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे। रविवार को पीएम मोदी  पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस की बिहार से जुड़ी 901 करोड़ रुपए की तीन योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। बता दें कि इसको लेकर एक वर्चुअल सभा का आयोजन किया गया है। इस सभा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी संबोधित करेंगे।

गौरतलब है कि आज पारादीप- हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन के दुर्गापुर-बांका खंड के 634 करोड़ रुपए की लागत से 193 किमी लम्बी पाइपलाइन का उद्घाटन होगा। इसके साथ ही, पीएम मोदी बांका में ही 131 करोड़ की लागत से एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए बांका के प्रभारी मंत्री, स्थानीय विधायक व विधान पार्षदों को भी आमंत्रण दिया गया है।

फाइल फोटो

बांका से एनडीए के आला नेता वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। जबकि 136 करोड़ रुपए की लागत से पूर्वी चम्पारण के सुगौली में न्यू एलपीजी प्लांट का भी शुभारंभ होगा। इसके लिए पूर्वी चम्पारण के प्रभारी मंत्री, एनडीए के स्थानीय विधायक व विधान पार्षद को आमंत्रण दिया गया है।

बता दें कि प्रधानमंत्री ने इसके पहले गुरुवार को बिहार में मत्स्यपालन, पशुपालन व कृषि विभागों से जुड़ी 294 करोड़ रुपयों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले आगे भी प्रधानमंत्री 15, 18, 21 और 23 सितंबर को उदघाटन व शिलान्यास के कार्यक्रम करेंगे। विधानसभा चुनाव को मद्देनजर ये कार्यक्रम सत्ता पक्ष के लिए काफी अहम माने जा रहे हैं।

Exit mobile version