News Room Post

New Chief of Air Staff : देश के अगले वायुसेना नए प्रमुख होंगे वीआर चौधरी, 1 अक्टूबर से संभालेंगे कार्यभार

VR Choudhary

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के एयर चीफ मार्शल अब वीआर चौधरी होंगे। वे आरकेएस भदौरिया की जगह लेंगे। बता दें कि भदौरिया 30 सितंबर को सेवानिवृत होने जा रहे हैं। रक्षा मंत्रालय ने खुद इस बात की जानकारी दी है। वीआर चौधरी एक अक्टूबर को कार्यभार संभालेंगे। वीआर चौधरी ने इसी साल विगत 1 जुलाई को वायुसेना में उप वायुसेना का पदभार ग्रहण किया था। उन्हें विभिन्न प्रकार के लड़ाकू विमानों को चलाने का अनुभव भी प्राप्त है।

एयर मार्शल वीआर चौधरी अगले वायुसेना प्रमुख होंगे, रक्षा मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी। सरकार ने एयर मार्शल वीआर चौधरी जो फिलहाल वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ हैं को अगले वायुसेना प्रमुख के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया है। वर्तमान में वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया 30 सितंबर 2021 को रिटायर हो रहे हैं। वीआर चौधरी 1 अक्टूबर को कार्यभार संभालेंगे।

रक्षा मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, “सरकार ने फिलहाल वायुसेना उप प्रमुख के तौर पर सेवारत एयर मार्शल वी आर चौधरी को अगला वायुसेना प्रमुख नियुक्त करने का निर्णय लिया है। वह 30 सितंबर को एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया के सेवानिवृत होने के बाद पदभार संभालेंगे।” एयर मार्शल चौधरी 29 दिसंबर 1982 को भारतीय वायुसेना की युद्धक शाखा में शामिल हुए थे।

जून 2021 में बने वायु सेना के उप-प्रमुख

बता दें कि एयर मार्शल वीआर चौधरी का पूरा नाम विवेक राम चौधरी है। वह जून 2021 में एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा के सेवानिवृत्त होने के बाद वायु सेना के उप-प्रमुख बने थे। बता दें  कि इससे पहले उन्होंने भारतीय वायुसेना के वेस्टर्न एयर कमांड में बतौर कमांडर-इन-चीफ सेवाएं दी थीं। वह संवेदनशील इलाकों में शामिल लद्दाख सेक्टर समेत उत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों में तैनात रह चुके हैं।

Exit mobile version