News Room Post

War In Open: गोवा को लेकर कांग्रेस और AAP में जुबानी जंग, चिदंबरम के ट्वीट पर केजरीवाल ने कहा- रोना बंद कीजिए

cm kejriwal

नई दिल्ली। गोवा के मसले पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। जंग की शुरुआत कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के ट्वीट से शुरू हुई। चिदंबरम ने अपने ट्वीट में आम आदमी पार्टी को वोट काटने वाला बता दिया। इस पर अरविंद केजरीवाल भड़क गए और उन्होंने चिदंबरम और कांग्रेस को रोना बंद करने की नसीहत दे दी। गोवा में 14 फरवरी को वोटिंग होनी है और कांग्रेस यहां फिर से सरकार बनाना चाहती है। जबकि, आम आदमी पार्टी पहली बार सरकार बनाने के लिए यहां मैदान में उतरी है।

चिदंबरम के जिस ट्वीट से अरविंद केजरीवाल नाराज हो गए, उसमें लिखा गया, “मेरा आकलन है कि आम आदमी पार्टी (और तृणमूल कांग्रेस) गोवा में गैर-भाजपा वोट को केवल खंडित करेगा, श्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पुष्टि की गई है। गोवा में मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है। जो लोग शासन बदलना चाहते हैं (10 साल के कुशासन के बाद) वे कांग्रेस को वोट देंगे। जो चाहते हैं कि शासन जारी रहे, वे भाजपा को वोट देंगे। गोवा में मतदाता के सामने चुनाव साफ और स्पष्ट है। आप व्यवस्था बदलना चाहते हैं या नहीं? मैं गोवा के मतदाताओं से सत्ता परिवर्तन के लिए वोट करने और कांग्रेस को वोट देने की अपील करता हूं।”

इस ट्वीट का जवाब देते हुए केजरीवाल ने लिखा, “सर, रोना बंद कीजिए- “हाय रे, मर गए रे, हमारे वोट काट दिए रे” Goans will vote where they see hope Cong is hope for BJP, not Goans.15 of ur 17 MLAs switched to BJP Cong guarantee- every vote to Cong will be safely delivered to BJP. To vote BJP, route thro Cong for safe delivery.” यानी केजरीवाल ने साफ कह दिया कि आप पर चिदंबरम वोट कटवा होने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के ही 17 में से 15 विधायक बीजेपी में चले गए थे। केजरीवाल ने कांग्रेस को आईना दिखाने वाले अंदाज में कहा कि बीजेपी को वोट देने के लिए कांग्रेस के जरिए ऐसा करना काफी सुरक्षित है और कांग्रेस को हर वोट बीजेपी तक पहुंचने की गारंटी जैसा है।

Exit mobile version