News Room Post

Uproar In Rajya Sabha: चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर जयंत चौधरी को बोलने का मिला मौका तो भड़के खरगे, सभापति पर उठाया सवाल तो धनखड़ ने कहा- अपमान बर्दाश्त नहीं

Uproar In Rajya Sabha: जयंत चौधरी ने इस हंगामे पर विपक्ष को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि वो कड़वा घूंट पीने के लिए मजबूर हैं। जयंत चौधरी ने इससे पहले अपने दादा को भारत रत्न देने पर पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की थी। चर्चा है कि जयंत जल्दी ही बीजेपी से हाथ मिलाने वाले हैं।

नई दिल्ली। चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का एलान शुक्रवार को मोदी सरकार ने किया था। चौधरी चरण सिंह के अलावा पीएम रहे पीवी नरसिंह राव और कृषि वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भी भारत रत्न देने का एलान हुआ है। इसी मसले पर आज राज्यसभा में जमकर बहसबाजी हुई। दरअसल, सभापति जगदीप धनखड़ ने चौधरी चरण सिंह के पौत्र और आरएलडी चीफ जयंत चौधरी को बोलने का मौका दिया। जयंत की तरफ से भारत रत्न देने पर धन्यवाद दिया जा रहा था, तो कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस पर सवाल खड़ा कर दिया। खरगे ने कहा कि वो महान विभूतियों को भारत रत्न देने का समर्थन करते हैं, लेकिन किस नियम के आधार पर जयंत चौधरी को बोलने का मौका मिला है। खरगे का कहना था कि नियम का हवाला देकर विपक्ष को बोलने नहीं दिया जाता। इस पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस तरह चौधरी चरण सिंह का अपमान किया जा रहा है और वो इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते।

जयंत चौधरी ने इस हंगामे पर विपक्ष को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि वो कड़वा घूंट पीने के लिए मजबूर हैं। इस बयान से पहले जयंत चौधरी ने राज्यसभा में अपने बयान में चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के लिए मोदी सरकार की तारीफ की। जयंत चौधरी ने कल भी पीएम नरेंद्र मोदी के इस बारे में एक्स पोस्ट पर लिखा था कि उन्होंने दिल जीत लिया है। जयंत चौधरी के बारे में चर्चा तेज है कि वो 12 फरवरी को बीजेपी से गठबंधन का एलान कर एनडीए के पाले में आ जाएंगे। बताया जा रहा है कि बीजेपी ने यूपी में 2 लोकसभा सीटें जयंत चौधरी को ऑफर की हैं। इसके अलावा राज्यसभा की एक सीट और मोदी सरकार में मंत्री पद के अलावा यूपी की योगी सरकार में भी मंत्री बनाए जाने का आरएलडी को ऑफर है।

जयंत चौधरी अभी भी विपक्ष के इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। बीते दिनों समाजवादी पार्टी यानी सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर जयंत चौधरी की आरएलडी को यूपी में 7 लोकसभा सीट देने का एलान किया था। वहीं, आरएलडी की तरफ से लगातार कहा जा रहा था कि वो यूपी की 12 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि विपक्षी गठबंधन का हाल देखकर और मौजूदा राजनीतिक स्थिति को समझते हुए जयंत चौधरी अब बीजेपी के साथ जाने का मन बना चुके हैं। हालांकि, आज भी मीडिया से बातचीत में उन्होंने इस बारे में पत्ते नहीं खोले।

Exit mobile version