News Room Post

War On Twitter: PM मोदी को झूठा बताने पर CM योगी ने लगाई केजरीवाल की क्लास, दिल्ली के CM ने लांघी मर्यादा तो दिया उसी अंदाज में जवाब

नई दिल्ली। आज हम आपको ट्विटर पर चली यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के जंग की पूरी कथा दिखाने जा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के बयान को झूठा बताकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के निशाने पर आ गए। योगी ने केजरीवाल की ट्विटर के जरिए क्लास लगानी शुरू कर दी। जिसके बाद केजरीवाल ने भाषा की मर्यादा को लांघ दिया। इस पर योगी ने भी जैसे को तैसा के तौर पर उसी अंदाज में केजरीवाल को जवाब देने में कसर नहीं रखी। दरअसल, हुआ ये कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब पीएम मोदी ने लोकसभा में दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना के दूसरे दौर में दिल्ली की सरकार ने गाड़ियों पर माइक लगाकर प्रवासी मजदूरों को अपने घरों में जाने के लिए कहा और बसों में भरकर यूपी की सीमा में छोड़ दिया। मोदी ने आरोप लगाया कि इस वजह से मजदूरों और उनके घरवालों को काफी दिक्कत हुई। यूपी और अन्य जगह कोरोना भी फैला। इसके जवाब में केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए मोदी की बात को गलत बताया।

केजरीवाल के इस ट्वीट पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्विटर पर मोर्चा संभाला। उन्होंने केजरीवाल की कलई खोलने वाले कई ट्वीट किए। इन ट्वीट्स को आप नीचे पढ़ सकते हैं।

इसके बाद केजरीवाल ने भाषा की मर्यादा लांघ दी। उन्होंने ‘सुनो योगी’ से ट्वीट की शुरुआत करते हुए यूपी के सीएम पर कोरोना काल में विदेश में अपनी वाहवाही कराने का आरोप लगा दिया।

केजरीवाल के ट्वीट पर योगी ने भी उसी भाषा में जवाब दिया। दोनों नेताओं के बीच काफी समय तक ये ट्विटर युद्ध जारी रहा। दो सीएम के बीच जारी बयानों की इस जंग के बाद अब चुनावी समर में क्या आलम रहेगा, इसकी कल्पना की जा सकती है। बता दें कि आम आदमी पार्टी AAP यूपी में भी चुनाव लड़ रही है और केजरीवाल कई बार प्रचार करने यूपी आ चुके हैं।

Exit mobile version