News Room Post

वारिस पठान के बयान पर तजिंदर पाल बग्गा का ऐलान, कहा- ‘100 करोड़ छोड़ो…तुम्हें तेरी औकात बता देंगे’

सोशल मीडिया पर बग्गा का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दूसरी तरफ वारिस पठान पर मामले को बढ़ते देख असदुद्दीन ओवैसी ने वारिस पठान को मीडिया में बयान देने पर रोक लगा दी है।

नई दिल्ली। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन(AIMIM) के नेता वारिस पठान के 15 करोड़ वाले बयान पर राजनीतिक गलियारे से काफी तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। भाजपा की तरफ से इस बयान पर करारा हमला बोला जा रहा है। भाजपा नेता और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले तजिंदरपाल सिंह बग्गा ने एक वीडियो जारी कर वारिस पठान को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

वारिस पठान का बयान क्या था

बता दें कि वारिस पठान ने कर्नाटक के गुलबर्गा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, ‘ईंट का जवाब पत्‍थर से देना हमने सीख लिया है। मगर इकट्ठा होकर चलना होगा। अगर आजादी दी नहीं जाती तो हमें छीनना पड़ेगा। वे कहते हैं कि हमने औरतों को आगे रखा है…अभी तो केवल शेरनियां बाहर निकली हैं तो तुम्‍हारे पसीने छूट गए। तुम समझ सकते हो कि अगर हम सब एक साथ आ गए तो क्‍या होगा। 15 करोड़ हैं लेकिन 100 (करोड़ हिंदू)के ऊपर भारी हैं। ये याद रख लेना।’

क्या कहा तजिंदरपाल सिंह बग्गा ने

वारिस पठान के इस बयान पर बग्गा ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि, “AIMIM नेता वारिस पठान का एक बयान आया, जिसमें उसने देश के 100 करोड़ हिन्दुओं को चुनौती देते हुए कहा है कि जो 15 करोड़ मुस्लिम हैं, आजमा लें, वो 100 करोड़ हिन्दुओं पर भारी पड़ेंगे।”

वीडियो-

अपने वीडियो में बग्गा ने वारिस पठान से कहा है कि, “छोड़ो 100 करोड़ की बात, देश के किसी हिस्से में, या तो जहां रहते हो महाराष्ट्र में, या दिल्ली में, एक सिख के साथ वन एंड वन कर लो, तुम्हें तेरी औकात बता देंगे।”

बता दें कि सोशल मीडिया पर बग्गा का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दूसरी तरफ वारिस पठान पर मामले बढ़ते देख असदुद्दीन ओवैसी ने वारिस पठान को मीडिया में बयान देने पर रोक लगा दी है।

Exit mobile version