News Room Post

PM Modi : ग्लासगो पहुंचने पर पीएम मोदी का शानदार स्वागत, लोगों ने गाया ‘मोदी है भारत का गहना’ गीत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन के रोम से विदा होकर अब संयुक्त राष्ट्र के जलवायु शिखर सम्मेलन (Climate Summit 2021) में शामिल होने स्कॉटलैंड के ग्लासगो पहुंच गए हैं। पूरी दुनिया की नजर अब इस शिखर सम्मेलन पर हैं क्योंकि इस सम्मेलन में दुनिया भर के दिग्गज नेता पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को आगे बढ़ाने की दिशा में अपनी बात रखने वाले हैं। वहीं जब भारत के प्रधानमंत्री ग्लासगो पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया है।

‘मोदी है भारत का गहना’

प्रधानमंत्री मोदी के ग्लासगो पहुँचने पर होटल के बाहर भारी संख्या में भारतीय जमा थे.। जिन्होंने पीएम मोदी का स्वागत किया और जमकर नारे लगाए। होटल पहुंचने के बाद भारतीय समुदाय के लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए और ‘मोदी है भारत का गहना’ ये गीत गाया। इस दौरान पीएम मोदी ने भीड़ में मौजूद लोगों के साथ बातचीत की और हालचाल भी जाना।

रात साढ़े 8 बजे पीएम मोदी सम्मेलन को करेंगे संबोधित

आपको बता दें कि ग्लासगो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का बेहद व्यस्त कार्यक्रम है। 1 नवंबर को पीएम मोदी भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े तीन बजे भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाक़ात करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सात बजे प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के साथ मुलाकात हो सकती है। वहीं रात 8 बजे शीर्ष नेताओं की बैठक और परिचर्चा होगी. रात साढ़े 8 बजे पीएम मोदी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

रात 11 बजे पीएम मोदी देश के लिए होंगे रवाना

2 नवंबर को भी पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का बेहद व्यस्त कार्यक्रम है। कल दोपहर 2 बजे पीएम मोदी जलवायु से जुड़े महत्वपूर्ण परियोजना को लॉन्च करेंगे। इसके बाद रात 9 बजे प्रधानमंत्री की स्विट्जरलैंड, फिनलैंड, इजरायल, नेपाल, मालावी, यूक्रेन, अर्जेंटीना, जापान के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय मुलाकात भी होनी हैं। वयस्रात कार्तयक्राम के बाद रात 11 बजे पीएम मोदी देश के लिए रवाना हो जाएंगे और 3 नवंबर को सुबह 8 बजे देश पहुंचेंगे।

 

Exit mobile version