News Room Post

UP: वसीम रिजवी ने लिखा नया कुरान, PM मोदी से पत्र लिखकर की अपील इसे मदरसे में पढ़ाने की इजाजत मिले

Waseem Rizvi and PM Modi

नई दिल्ली। अक्सर अपने बयान को लेकर चर्चा में बने रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी (Waseem Rizvi) एक फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल रिजवी ने एक बार फिर से कुरान पर सवाल उठाए हैं। साथ ही उन्होंने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कुरान (Quran) को बैन करने की अपील की है। वसीम ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि कुरान में दर्ज 26 आयातें आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली हैं। गौरतलब है कि रिजवी ने इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में कुरान से 26 आयतों को हटवाने संबंधी याचिका लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया था।

पत्र में उन्होंने लिखा कि उनके द्वारा कुरान का अध्ययन किया गया। इस में पाया गया कि कुरान-ए-मजीद में 26 लेख (आयत) ऐसी हैं, जो कि अल्लाह का कथन नहीं हो सकता क्योंकि उक्त लेख (आयत) आतंकवाद/चरमपंथी/कट्टरपंथी मानसिकता को बढ़ावा देती है।

उन्होंने आगे लिखा कि इन कुरान की आयतों के कारण मुस्लिम समाज में आतंकी विचारधारा पैदा हो रही है। यही कारण है कि पूरे विश्व में मुस्लिम आतंकवाद चरम सीमा पर है गहन अध्ययन के बाद पूर्व में लिखे गए व लिखवाए गए कुरान ए मजीद के सूरोह को सही क्रम में लगाया गया है और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली 26 आयतों को कुरान ए मजीद से हटा दिया गया है।

Exit mobile version