News Room Post

Watch Video: तेलंगाना में रोड शो कर रहे थे केटीआर, अचानक लगा गाड़ी का ब्रेक और नीचे लुढ़के

KTR Rao Video: वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग बीआरएस नेता केटी रामा राव पर जमकर चुटकी ले रहे हैं। यूजर्स वीडियो पर कमेंट करते अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने केटीआर पर तंज कसते हुए लिखा, ''संकेत है कि बीआरएस गिरेगी और कमल खिलेगा!''

नई दिल्ली। तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को वोटिंग होनी है। चुनाव के मद्देनजर सतारूढ़ भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस, कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों ने प्रचार तेज कर दिया है। चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए सभी दल पूरी ताकत झोंक रहे है। इसी क्रम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के बेटे केटी रामा राव चुनाव प्रचार के दौरान बाल-बाल बच गए। दरअसल निजामाबाद के Armoor में मंत्री केटी रामा राव अपने साथी नेताओं के साथ गाड़ी के जरिए रोड शो कर रहे थे। इसी दौरान वाहन के ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगा दिया। जिसके बाद केटी रामा राव समेत सभी नेता गाड़ी की छत से नीचे गिर जाते है।

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रोड शो के दौरान वाहन के ऊपर चढ़कर तेलंगाना सरकार में मंत्री केटीआर राव अपने पार्टी के नेताओं के साथ पार्टी का प्रचार कर रहे है। इस दौरान वो लोगों का अभिवादन भी स्वीकार कर रहे है। लेकिन अचानक वाहन का ड्राइवर ब्रेक लगा देता है और रेलिंग टूट जाती है। जिसके बाद केटीआर समेत बीआरएस के नेता नीचे गिर जाते हैं। उनके साथ BRS सांसद सुरेश रेड्डी भी मौजूद है। बताया जा रहा है कि केटीआर राव को चोट नहीं लगी है। हालांंकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।

लोगों ने जमकर लिए मजे

उधर वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग बीआरएस नेता केटी रामा राव पर जमकर चुटकी ले रहे हैं। यूजर्स वीडियो पर कमेंट करते अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने केटीआर पर तंज कसते हुए लिखा, ”संकेत है कि बीआरएस गिरेगी और कमल खिलेगा!”

निखिल अरोड़ा नाम के यूजर ने लिखा, सरकार बनने से पहले ही गिर गई। एक अन्य यूजर ने लिखा, चुनाव से पहले INDI गठबंधन। @Ladki_Nakhreli नाम की यूजर ने तेलंगाना सीएम के बेटे पर मजे लेते हुए लिखा, ये खुद को नहीं संभाल पा रहे स्टेट को क्या संभालेंगे।

बता दें कि तेलंगाना की सभी 113 विधानसभा सीटों पर एक फेस में 30 नवंबर को मतदान होंगे, जबकि चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीआरएस, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है। फिलहाल इस वक्त तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति की सरकार है मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव हैं। बीआरएस अध्यक्ष चंद्रशेखर राव ने गजवेल क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है। उनके खिलाफ भाजपा ने एटाला राजेंदर को चुनावी मैदान में उतारा है।

Exit mobile version