News Room Post

Watch Video: वरिष्ठ BJP कार्यकर्ता को देख PM मोदी हुए भावुक, कहा-पूरे अभियान को आज चार चांद लग गए

नई दिल्ली। PM Narendra Modi rally in Deogarh:  राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है। राज्य में आज चुनाव प्रचार थम गया है। सूबे में प्रचार के आखिरी भाजपा के कई दिग्ग्जों ने पूरी ताकत झोंकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजस्थान के देवगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए अचानक भावुक हो गए। दरअसल रैली को संबोधित करते हुए उनकी नजर समर्थकों के भारी भीड़ के बीच 91 साल के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता धर्मचंद देरासरिया पर पड़ी। देरासरिया को देख पीएम मोदी भावकु हो जाते है। इसका वीडियो भी सामने आया है।

पीएम मोदी ने कहा, आज जब इस सभा मैंने देरासरिया को देखा। इस आयु में शायद जीवन के 6 दशक देरासरिया ने इस विचार के लिए खपा दिए और एक कार्यकर्ता के रूप में नीचे बैठकर के हम सबको आशीर्वाद दे रहे है। राजस्थान के चुनाव प्रचार का ये मेरा आखिर दिन है और मेरा ये आखिरी कार्यक्रम है। पूरे अभियान को आज चार चांद लग गए। जब देरासरिया का आशीर्वाद मिल गया। खास बात ये है कि स्वास्थ्य ठीक ना होने के बावजूद 91 वर्षीय देरासरिया पीएम मोदी से मिलने के लिए रैली में पहुंचे।

पीएम मोदी ने कहा, ”मेरा सौभाग्य है कि आज चुनाव अभियान की आखिरी सभा यहां देवगढ़ में हो रही है। आज देवोत्थान एकादशी भी है, आज तुलसी विवाह का पर्व है, आज श्री खाटू श्याम जी की जन्मोत्सव का पावन पर्व है। मैं देश के लोगों को, राजस्थान के लोगों को, 140 करोड़ देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आज राजस्थान में बहुत सारी शादियां हैं और इन शादियों के कारण चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख भी 23 नवंबर से 25 नवंबर की थी, ताकि शादियों में रुकावट न आए। इसलिए इलेक्शन कमीशन ने संवेदनशीलता के साथ इतना बड़ा फैसला ले लिया। ऐसे में राजस्थान की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि पूरी जिम्मेदारी के साथ आप मतदान करेंगे। पिछले चुनाव के मतदान से ज्यादा वोटिंग होनी चाहिए।”

पीएम मोदी ने कहा, ”राजस्थान के इस चुनाव में हमारी माताओं, बहनों और बेटियों ने जिस प्रकार से भाजपा का झंडा उठा लिया है, वो काबिले-तारीफ है। आज राजस्थान में हर तरफ से एक ही बात सुनाई देती है- गहलोत जी, कोनी मिलै वोट जी। राजस्थान ने आज तक इससे बड़ी महिला विरोधी सरकार नहीं देखी है। इसलिए राजस्थान के जन-जन ने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है। इसलिए कल मैं डंके की चोट पर कहा है कि राजस्थान में अब कभी भी गहलोत सरकार की वापसी नहीं होगी।”

Exit mobile version