News Room Post

Modi Among Children: कलबुर्गी में बच्चों संग बच्चे बन गए पीएम मोदी, साथ खेले और पूछी ख्वाहिश, Video वायरल

modi kalburgi children 2

कलबुर्गी। पीएम नरेंद्र मोदी आजकल कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए धुआंधार प्रचार करने में जुटे हैं। दिन में मोदी तमाम जनसभाएं और शाम को रोड शो कर रहे हैं। व्यस्त कार्यक्रम में उनका दिन निकल रहा है। आज भी मोदी की 3 जनसभाएं हैं। इन सबके बीच नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बच्चों से मिलने का समय निकाला। मोदी प्रचार के दौरान बच्चों से मिले। बच्चों से मोदी का लगाव काफी पुराना है। कलबुर्गी में भी बच्चों के साथ उनका यही लगाव एक बार फिर देखने को मिला। बच्चों से मिलकर मोदी खुद भी जैसे 72 साल की उम्र में बच्चे बन गए। उन्होंने सड़क किनारे खड़े बच्चों से खेल भी खेला और उनसे ये भी जानना चाहा कि बड़े होकर वो क्या बनना चाहते हैं।

मोदी ने जब पूछा कि आप क्या बनना चाहते हैं, तो एक बच्चे ने डॉक्टर और एक ने पुलिसकर्मी बनने की इच्छा जताई। मोदी ने इसपर ये जानना चाहा कि क्या उनका मन पीएम बनने का नहीं करता? इस पर एक बच्चे ने जवाब दिया कि आपके जैसा बनने का मन करता है। मोदी ने सभी बच्चों को खूब दुलारा और उनकी हौसला अफजाई भी की। मोदी से मिलकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। देखिए पीएम मोदी का कलबुर्गी में बच्चों से मिलने का ये वीडियो।

मोदी इससे पहले भी बच्चों के बीच खुद को काफी सहज पाते रहे हैं। वो बच्चों में ऐसे घुल जाते हैं, जैसे उनके परिवार का ही हिस्सा हों। बीते कुछ महीनों में वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों के उद्घाटन के मौके पर भी मोदी की बच्चों से केमिस्ट्री देखने को मिल चुकी है।

मोदी का एक और वीडियो आपको दिखाते हैं। जब वो अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बच्चों के बीच ढोल की ताल पर मनोरंजन करते दिखाई दिए थे। वहां भी मोदी ने बच्चों को खूब दुलारा था।

पीएम मोदी विदेश में भी बच्चों से मुलाकात करते रहे हैं। एक पुराना वीडियो आप देखिए, जहां एक छोटे बच्चे को पीएम मोदी दुलार रहे हैं।

ऐसे नेता देश में कम ही हैं, जो बच्चों को इस तरह अपने से घुलने-मिलने देते हैं। मोदी ने हमेशा अपने भाषणों में बच्चों को देश का भावी निर्माता कहा है। वो परीक्षा पर चर्चा के दौरान भी बच्चों की हौसला अफजाई करते हैं। इस मामले में मोदी देश के तमाम बड़े नेताओं से काफी आगे हैं।

Exit mobile version